राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने शुक्रवार को किच्छा रोड स्थित कपूर ट्रेडर्स के नये प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया
। इस अवसर पर महापौर ने प्रतिष्ठान के स्वामी मनोज कपूर एवं अनुज कपूर को व्यवसायिक शुभारंभ की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर में ऐसे प्रतिष्ठानों की स्थापना से न केवल आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं, बल्कि युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी उत्पन्न होते हैं। कपूर परिवार ने जिस समर्पण और दूरदृष्टि के साथ व्यवसायिक क्षेत्र में नाम स्थापित किया है वह निश्चित रूप से अन्य उद्यमियों के लिए भी प्रेरणास्पद है। नगर निगम सदैव ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर कपूर परिवार के सदस्य अभय कपूर, अनुज कपूर, रुचि कपूर, शिवांगी कपूर, अनन्या कपूर, आरवी कपूर, आरित कपूर, जितेन्द्र कपूर के अलावा नत्थू लाल, राजेश सक्सैना, रमनजीत सिंह, सोनू सिंह, पवन, सुरजीत, अंकित, राजेन्द्र, सुरेन्द्र, शुभकीरत, युवराज, दुर्वेश कुमार, गौरव, अमित, शिव बोहरा, मानवी कुमारी, नितिन चौहान, नवीन हरबोला सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कर संस्थान के उद्घाटन को यादगार बनाया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया गया।