राजीव कुमार
जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित।
कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।
रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जु-जित्सू खिलाड़ी कमल सिंह द्वारा इंटरनेशनल ब्राजीलियन जु-जित्सू फैडरेशन की ब्लू बेल्ट से सम्मानित होने पर स्थानीय रूद्रपुर कार्यालय पर गुरुवार को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने खुशी जताते हुए कहा कि कमल सिंह की उपलब्धियों को देखकर सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आर्थिक तंगियों का सामना करते हुए भी अपने खेल के प्रति समर्पण और लगन दिखाई है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर न केवल अपनी बल्कि अपने राज्य का भी मान बढ़ाया है। उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि मुंबई में आयोजित हुए पांच दिवसीय सेमिनार में विश्व के प्रसिद्ध कोच ब्राजील के प्रोफेसर ओलावो अब्रेउ एवं भारत देश के प्रोफेसर अमरजीत सिंह लोहान द्वारा संयुक्त रूप से कमल सिंह को ब्लू बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। यह केवल एक बेल्ट नहीं, बल्कि कमल के संघर्ष, मेहनत, ओर समर्पण की पहचान है। आईबीजेजेएफ से यह बेल्ट प्राप्त करने वाले कमल सिंह उत्तराखंड राज्य के पहले खिलाड़ी भी बन गए है। साथ ही कोषाध्यक्ष सिहान किशोर सिंह ने कहा कि एशियन गेम्स में जु-जित्सू को शामिल किए जाने से इस खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। खिलाड़ियों को अब इस खेल में अपने भविष्य को संवारने का एक सुनहरा अवसर दिखाई दे रहा है, जिससे वे जु-जित्सू को अपना रहे हैं और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, महासचिव रेशी विनय जोशी, डीएसओ श्रीमती जानकी कार्की, जॉनी हीराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, मुकेश यादव, सुखदेव सिंह, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, तरुण चुग वसीम खान, मिंटू सैनी, नरेंद्र सिंह, अभिषेक, कृष्ण साना, कृष्ण आनंद, सतविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जय प्रकाश, रूनू शर्मा, हैप्पी सिंह, कंचन बसेरा विजय सागर कृष्ण गोपाल कोली सहित अनेकों खेल पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।