पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता जरूरीः शर्मा  वृहद पौधारोपरण करके मनाया रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन का स्थापना महापौर ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई लोगों को किया सम्मानित

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता जरूरीः शर्मा
वृहद पौधारोपरण करके मनाया रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन का स्थापना
महापौर ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई लोगों को किया सम्मानित

रुद्रपुर। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने रविवार को अपना 12वां स्थापना दिवस गंगापुर रोड स्थित नीलकंठ धाम परिसर पौधारोपण एवं सम्मान समारोह के साथ हर्षाेल्लास से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा की उपस्थिति में संस्था के पदाधिकारियों, समाजसेवियों और नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने 100 से अधिक पौधे रोपित किए गए, जिनमें आम, जामुन, गुलमोहर, कनैर और नीम जैसी विविध प्रजातियां शामिल रहीं।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में संस्था द्वारा सामाजिक, पर्यावरणीय एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि महापौर ने समाजसेवी राजू गावा, ओंकार ढिल्लो, मुनेन्द्र कुमार और जतिन अग्रवाल को सामाजिक कार्यों के लिए तथा योगेश लांबा एवं पी. के. मौर्य को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया। वहीं, बाल कल्याण समिति सदस्य चंद्रकला राय को बाल कल्याण क्षेत्र में कार्य हेतु तथा नागेन्द्र शर्मा को खेलों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।महापौर ने इन सभी विभूतियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की प्रेरणा बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने पौधारोपण करते हुए उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अंग बनाएं। अपने संबोधन में उन्होंने रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने बीते 12 वर्षों में समाज के हर वर्ग के लिए निःस्वार्थ सेवा कर एक सशक्त मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि आज का सबसे बड़ा संकट पर्यावरण असंतुलन है, जिसे हम केवल सजगता, सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से ही सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक प्रतीकात्मक कर्मकांड नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने की एक ठोस पहल है।

महापौर ने बताया कि नगर निगम रुद्रपुर ने भी पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए हाल ही में हरेला पर्व पर कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर फाजलपुर स्थित सीवरेज प्लांट के पास जापान की मियावाकी तकनीक से वन विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया है, जो एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में सामने आयेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा अब शहर में विभिन्न जाति, धर्म और सामाजिक संगठनों को उनके नाम पर हरित वन विकसित करने हेतु भूमि दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक समुदाय पर्यावरणीय आंदोलनों से जुड़ सकें और यह मुहिम जनांदोलन का रूप ले सके।

इस अवसर पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा ने संस्था की 12 वर्षों की यात्रा को साझा करते हुए कहा कि जब इस संस्था की नींव रखी गई थी, तब इसका उद्देश्य केवल सेवा था। आज यह देखकर गर्व होता है कि संस्था ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण और पर्यावरण जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में और अधिक सशक्त योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाएगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक समाज के सभी वर्ग मिलकर एकजुटता से काम नहीं करेंगे, तब तक किसी भी बड़े परिवर्तन की कल्पना अधूरी रहेगी।

कार्यक्रम में आलोक जैन, तेजस ढिल्लो, सुमन मिश्रा, गौतम थापा, मेरी थापा, गिरीश जोशी, अभिनव गुप्ता, अजय कुमार सिंह, प्रांजल मौर्य, विजय कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों की सहभागिता रही। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पर्यावरण सुरक्षा और अधिक से अधिक पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जनता का विश्वास ही मेरी ताकतः महापौर जनता दरबार में महापौर ने सुनीं जनसमस्याएं  मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

वैश्विक मंच पर चमका डीपीएस रुद्रपुर  मॉरिशस में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!  दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वितीय स्थान प्राप्त