एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का नशा तस्करों पर करारा प्रहार! कोतवाली काशीपुर पुलिस ने लंबे समय से वांछित अभियुक्त शाहनवाज को 4.5 लाख की स्मैक के साथ दबोचा ।

Spread the love

एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का नशा तस्करों पर करारा प्रहार!

कोतवाली काशीपुर पुलिस ने लंबे समय से वांछित अभियुक्त शाहनवाज को 4.5 लाख की स्मैक के साथ दबोचा ।

शातिर नशा तस्कर के कब्जे से 14.84 ग्राम स्मैक बरामद ।

जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए आँकी गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के निर्देशन में, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों एवं नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम ने लंबे समय से वांछित एवं सक्रिय रूप से नशा तस्करी में लिप्त शातिर अभियुक्त शाहनवाज उर्फ शहनवाज (उम्र 32 वर्ष), निवासी मौ0 काली बस्ती, अलीखां, थाना काशीपुर, को उसके मकान की छत से दबोच लिया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 14.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹4.5 लाख आँकी गई है।

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में FIR No. 482/24, धारा 8/21/60/29 NDPS ACT कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत थी और वह लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर FIR No. 317/25, धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर
शाहनवाज उर्फ शहनवाज, पुत्र नफीस, निवासी मौ0 काली बस्ती, अलीखां, थाना काशीपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र 32 वर्ष।

बरामदगी
14.84 ग्राम स्मैक बरामद, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹4.5 लाख।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में कुंडा पुलिस ने चुनावों से पहले संगठित अपराध का किया पर्दाफाश।

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन। 90% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण