राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा दिये गये आदेश/निर्देश के अनुपालन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान मानपुर रोड स्थित पर्वतीय कालोनी निवासी मुकुल गिरी गोस्वामी पुत्र धर्मेन्द्र गिरी गोस्वामी के कब्जे से एक अदद तमंचा 312 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र,
कांस्टेबल प्रेम कनवाल व विजय गोस्वामी थे।