एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई। 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग 3 तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई।

10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग 3 तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने योजना को किया नाकाम।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निष्पक्षता और शांति सुनिश्चित करने के लिए, ऊधमसिंहनगर पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों पर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, काशीपुर पुलिस को गुरुवार,  एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

काशीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध शराब के परिवहन की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (UK18K-9877) में अवैध रूप से मैक्डवल नं. 1 और 8 PM GOLD ब्रांड की कुल 10 पेटियां अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने न केवल तीनों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया।

 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान

आदर्श गुरंग (26 वर्ष), पुत्र रवि गुरंग, निवासी वैशाली कॉलोनी, थाना आई.टी.आई.
अंकित ठाकुर (28 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी आवास विकास, सुभाषनगर, थाना काशीपुर
रविन्द्र पाल (28 वर्ष), पुत्र बाबूराम, निवासी सरवरखेड़ा, थाना कुंडा

बरामदगी का विवरण:
पुलिस द्वारा जब्त की गई स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 478 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसमें मैक्डवल नं. 1 की 5 पेटियां और 8 PM GOLD की 5 पेटियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, IMPERIAL BLUE का एक पव्वा भी मिला है।

इस मामले में, कोतवाली काशीपुर में एफआईआर संख्या 307/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

More From Author

पंचायत चुनावों से पूर्व एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध एक्शन : तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद