टांडा जंगल में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे मौके पर; हत्या की आशंका

Spread the love

टांडा जंगल में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे मौके पर; हत्या की आशंका

आज,  पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिस और संजय वन के बीच, एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
सूचना मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से मुआयना किया. उनके साथ ऊधमसिंहनगर की फील्ड यूनिट और पंतनगर थाना पुलिस भी मौजूद रही.
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 27 साल बताई जा रही है. शव के गले पर रस्सी से दबाए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं, जो सीधे तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं.

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सुनिश्चित करने और इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है. पुलिस हर संभावित पहलू पर गौर कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जा सके.

More From Author

महापौर दीपक बाली ने नगर निगम द्वारा निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा वादिनि की नाबालिक पुत्री को भगाकर ले जाने वाले अभियुकत को किया आवास विकास क्षेत्र से किया गिरफ्तार