महापौर दीपक बाली ने नगर निगम द्वारा निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने नगर निगम द्वारा निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

काशीपुर। स्वच्छ काशीपुर स्वस्थ काशीपुर संकल्प के तहत शहर को स्वच्छ रखने में व्यापारियों / दुकानदार भाइयों का भी सहयोग लेने हेतु महापौर दीपक बाली ने आज यहां निगम सभागार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ नगर निगम द्वारा निशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनडस्टबीनो में सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखा जाएगा।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि बरसात मे जल भराव न हो इसके लिए नगर निगम दिन-रात अभियान छेडे हुए हैं और नाले व नालियों की सफाई के साथ-साथ शहर की सड़कों का सफाई अभियान भी युद्ध स्तर पर चल रहा है ऐसे में उनका नगर की देव तुल्य जनता से भी विनम्र अनुरोध है कि वह भी इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर नगर निगम का सहयोग करें ताकि काशीपुर को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने का सपना साकार हो सके और काशीपुर शहर प्रदेश के स्वच्छ शहरों में प्रथम स्थान पा सके।महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जब तक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक एक नहीं सौ दीपक वाली भी आ जाए तो शहर साफ नहीं होगा। आज लोग सफाई के मामले में इंदौर का उदाहरण देते हैं लेकिन इंदौर को साफ करने में भी तो वहां की जनता सहयोग करती है। काशीपुर की देव तुल्य जनता सहयोग करेगी जो कर भी रही है तो वह समय दूर नहीं जब काशीपुर का नाम भी सफाई के मामले में दूसरे शहरों में लिया जाएगा। काशीपुर की जनता के लिए इस मुहिम में दुकानदार भाइयों का सहयोग भी बहुत आवश्यक है क्योंकि बाजार स्वच्छ रहेंगे तो दुकानदारों और ग्राहकों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और अपने बाजार साफ और सुंदर दिखाई देंगे। इस अवसर पर विभिन्न कल्बो एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी मौजूद रहकर काशीपुर को साफ और स्वच्छ बनाने में न सिर्फ अपने सहयोग का पूर्ण समर्थन दिया बल्कि जनता से भी अनुरोध किया कि वह भी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में साथ उठ खड़ी हो क्योंकि बगैर जनसहयोग कोई भी कार्य सफल होना संभव नही है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहां की जनता की जागरूकता के बगैर शहर सुंदर नहीं बन सकता लिहाजा सबको मिलकर कदम उठाने होंगे। महापौर दीपक बाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट तथा अनेक गणमान्य लोगों के साथ मिलकर डस्टबिन से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन डस्टबिनो को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरे बाजार में वितरित करेंगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनीत सिंगल, मनोज चौधरी राजीव खरबंदा, मुक्ता सिंह, मनीष बंसल रोटरी क्लब से अभिलाष कमानी, के डीएफ से राजीव घई, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल के अनुराग सिंह, आलोक गोयल अभिषेक जिंदल व संजय अग्रवाल रोटरी क्लब से तथा लायंस क्लब ग्रेटर से गौतम मेहरोत्रा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, आनंद वैश्य पार्षद शिवांश गोले दीपा पाठक पुष्कर बिष्ट शाह आलम मयंक मेहता प्रिंस बाली मोहम्मद सादिक प्रकाश नेगी अब्दुल कादिर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पंकज भल्ला सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा एहतेशाम अब्दुल सलीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल पैगिया द्वारा किया गया।

More From Author

होली चाइल्ड स्कूल में किंडरगार्टन छात्रों के लिए टॉय ट्रेन का हुआ शुभारंभ

टांडा जंगल में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे मौके पर; हत्या की आशंका