डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सांसद अजय भट्ट ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा – राष्ट्र को समर्पित था उनका जीवन

Spread the love

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सांसद अजय भट्ट ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा – राष्ट्र को समर्पित था उनका जीवन

रुद्रपुर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने सोमवार को रुद्रपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्रहित में दिए गए अद्वितीय योगदान को नमन किया।

सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन देश की एकता, अखंडता और समर्पण का प्रतीक रहा है। उन्होंने न केवल शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए, बल्कि जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया।

उन्होंने कहा, “डॉ. मुखर्जी का ‘एक प्रधान, एक विधान, एक निशान’ का विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके सिद्धांत और देश के प्रति समर्पण को युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।”

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

More From Author

महापौर ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को लोकतंत्र पर बताया कुठाराघात! इमरजेंसी( काला दिवस ) के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर लगाये आरोप