पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की पांचवीं पुण्य तिथि पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Spread the love

पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की पांचवीं पुण्य तिथि पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

काशीपुर। सर्वधर्म समभाव की सोच रखने वाले पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा की पांचवीं पुण्य तिथि पर आज उनके बाजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान हीरो मेहरोत्रा इण्टरप्राइजेज पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शर्बत वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुकेश मेहरोत्रा का जीवन कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में जनता को समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा ही कांग्रेस संगठन के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के हर वर्ग के सुख-दुःख में वह हमेशा ही शरीक रहते थे, इसके चलते क्षेत्र की जनता का अप्रतिम स्नेह उनके साथ रहा और उनके चले जाने के बाद भी उनका नाम जनता की जुबान पर जीवंत है। कार्यक्रम में स्व. मुकेश मेहरोत्रा की धर्मपत्नी बीना मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, पुत्रवधू नवदीप मेहरोत्रा, पुत्री खुशबू सचदेवा व दामाद कुंवर सचदेवा के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, उमेश जोशी एडवोकेट, सुरेश शर्मा जंगी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अशोक सक्सेना, जितेन्द्र सरस्वती, संजय रावल, अपूर्व मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुधीर मेहरोत्रा, हाजी कमर आलम, उमा वात्सल्य, अलका पाल, पूजा सिंह, अजीता शर्मा, अज्जू खान, डाॅ. रमेश कश्यप, विजय चौधरी, महेन्द्र लोहिया, गौतम मेहरोत्रा, मोहम्मद रफी एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, सुशील भटनागर, महेन्द्र चौधरी, जय सिंह गौतम, विनोद कुमार होण्डा, तरूण लोहनी, शरद मेहरोत्रा, संजय चतुर्वेदी, महेंद्र बेदी, मौ. जकी, शफीक अहमद अंसारी, निशित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, ब्रह्मा सिंह पाल, डॉ. अशफाक, रईस पर्वाना, सुभाष पाल, राधेश्याम प्रजापति, आशु अंसारी सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

More From Author

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का नया कदम: बीट पुलिसिंग को और अधिक हाई-टेक बनाना

बरसात से पहले नगर निगम अलर्ट मोड पर – महापौर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक – जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान पर जोर – 26 जून को संयुक्त सर्वे का निर्णय