पढ़िए…उपचुनाव चम्पावत में पांच हजार लगभग पुरुष और चार हजार से ज्यादा महिला वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Spread the love

चम्पावत। उप निर्वाचन55-विधानसभा चम्पावत को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन हेतु तैनात प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव एवं प्रेक्षक निर्वाचन व्यय वीरेन्द्र सिंह बोहरा द्वारा उप निर्वाचन चम्पावत के लिए तैनात विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि उप निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी निर्वाचन में दिए गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्य करें

बैठक में व्यय प्रेक्षक वीरेन्द्र सिंह बोहरा द्वारा कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक प्रत्याशी के द्वारा निर्वाचन के दौरान किए गए संपूर्ण व्यय का लेखा जोखा रखा जाता है, इस हेतु व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत तैनात समस्त टीमें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने 55- विधानसभा चम्पावत उप निर्वाचन हेतु जिले में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में कुल 123 स्थलों में कुल 151 मतदान केद्र/बूथ स्थापित हैं। जिले में 96213 मतदाता हैं। जिनमें 50171 पुरुष व 46042 महिला वोटर हैं। जिले में कुल 1376 सर्विस वोटर हैैं। साथ ही जनपद में शत-प्रतिशत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र भी बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में कार्मिक उपलब्ध हैं कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन कर लिया गया है, जिन्हें आगामी 14 व 15 मई को प्रथम तथा 24 और 25 मई को द्वितीय निर्वाचन संबंधी एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही तृतीय प्रशिक्षण मतदान पार्टी के रवाना होने से पहले रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर दिया जाएगा। विधानसभा उप निर्वाचन-2022 हेतु विधानसभा अंतर्गत 5 जोनल एवं 21 सेक्टर बनाए गए हैं। इस हेतु रिजर्व सहित 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 22 माईक्रोओब्जवर नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी जिले में दिए जा रहे हैं। सभी 151 मतदान केद्रों में न्यूनतम आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं। मतदान हेतु जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) कर मशीनें मतदान हेतु वेयरहाउस में रख दी गई हैं। जिसकी पूर्ण अभिरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात होने के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।

विधानसभा अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी की जा रही हैं इसके अतिरिक्त निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1950, पूरे 24 घंटे कार्यरत है। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जिले में मतदान के दिन 76 मतदान केद्रों में मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। 16 मतदान पार्टियां जो पैदल दूरी पर हैं मतदान से 2 दिन पूर्व 29 मई को रवाना हो जाएंगी। जिले में 9 शैडो एरिया जहां पर संचार व्यवस्था नहीं है वहां पुलिस वायरलेस के माध्यम से संचार व्यवस्था सुचारू रहेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेद्र सिंह पिंचा ने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि निर्वाचन के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी सुरक्षा हेतु 3 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स व 1 कंपनी पीएसी जनपद में आ रही है। साथ ही विधानसभा के सभी बैरियरों में चेकिंग अभियान चल रहा है सभी टीमें कार्यरत हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, एम0सी0सी नोडल रिंकू बिष्ट, व्यय अनुवीक्षण नोडल वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

More From Author

महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की

जरा संभल कर अब रुद्रपुर के मुख्य चौराहों पर नजर आयेंगे पुलिस के साथ यह ट्रैफिक वॉलंटियर्स,यातायात व्यवस्था को लायेंगे पटरी पर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *