काशीपुर एमपी चौक के समीप मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित विशेष सेवा शिविर में सभी पत्रकारों ने दर्ज कराई उपस्थिति

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

काशीपुर एमपी चौक के समीप मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित विशेष सेवा शिविर में सभी पत्रकारों ने दर्ज कराई उपस्थिति

काशीपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काशीपुर मीडिया सेंटर की ओर से यहां एमपी चौक के समीप विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने कांवरियों को फल और पानी वितरित कर सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभय प्रताप और काशीपुर मेयर दीपक बाली भी मौजूद रहे। काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी के नेतृत्व में इस सेवा अभियान को अंजाम दिया गया। संस्था से जुड़े समस्त पत्रकारों ने श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, फल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। तपती धूप में इस सेवा कार्य से कांवरियों को राहत मिली। इस दौरान अपने संबोधन में काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल खबरें दिखाना ही नहीं, बल्कि समाज के लिए सकारात्मक कार्य करना भी है। कांवड़ यात्रा आस्था का प्रतीक है, और हमारी संस्था हर साल इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगी।”
काशीपुर मेयर दीपक बाली ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करके सुकून मिलता है। मैं खास तौर पर दिलप्रीत सेठी और उनकी टीम की तारीफ करना चाहूंगा, जो हर साल निःस्वार्थ भाव से यह सेवा कार्य करते हैं। ऐसे लोग समाज में एकता और सौहार्द्र की मिसाल पेश कर रहे हैं।” एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए काशीपुर मीडिया सेन्टर की सराहना की। वहीं,
काशीपुर मीडिया सेंटर ने ऐलान किया कि यह सेवा अभियान हर साल जारी रहेगा और आगे भी कांवरियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह के अतिरिक्त दिलप्रीत सेठी, सोनू जैन, ठाकुर विपिन चौहान, विनोद भगत, आरडी खान, जुगनू खान, नवीन अरोरा, दीप पाठक, कुंदन विष्ट, करन सिंह, अज़हर मलिक, आरिफ खान, फरीद सिद्दीकी, अली अकबर, मौ. शमी, मिनाक्षी, नवल सारस्वत, कैलाश चौधरी, माणिक गुप्ता, एफयू खान, उदय वशिष्ठ, राजू सिंह, समीर खान, एम राहुल, संध्या कोठारी, सतनाम सिंह, नफीस सिद्दीकी, शिव नंदन टांक, मुस्तकीम, इकरार खान आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

काशीपुर। पहली बार किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा कांवरियों के दर्द को समझते हुए ढेला पुल के ऊपर लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था कराकर शिव भक्तों की समस्या का समाधान किया गया। यह वैकल्पिक व्यवस्था श्री बाली ने अपने खुद के खर्चे पर कराई।

सुप्रसिद्ध कांवड़ मेला के अवसर पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे कांवड़ियों के बीच