वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित तिथि को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र व अपने सभी प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, हाई स्कूल व इंटर के सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास/स्थाई निवास प्रमाण पत्र,पर्वतीय क्षेत्र निवास प्रमाण पत्र, सेवा योजन का पंजीकृत प्रमाण पत्र) एवं पासपोर्ट साईज के नवीनतम 02 फोटो भर्ती केन्द्र स्थल पर साथ लेकर उपस्थित होगें,

बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

समस्त अभ्यर्थी प्रातः 07:00 बजे पुलिस लाईन रुद्रपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे

यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में पर्वतीय होने सम्बन्धी दावा नहीं किया गया है परन्तु वह शारीरिक परिक्षण के दौरान पर्वतीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है तो इस आधार पर अभ्यर्थी को शारीरिक मानक में छूट नहीं दी जायेगी।

प्रत्येक दिवस में 500 अभ्यर्थी पुलिस लाइन रुद्रपुर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।

शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा ड्यूटी में उचित पुलिस बल तैनात किया गया है

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु प्रत्येक इवेंट की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाएगी

भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के परिवार के किसी भी सदस्य को पुलिस लाइन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

पुलिस लाइन गेट पर प्रवेश पत्रों के फोटो मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा

अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 05944 242525 पर संपर्क कर बात कर सकते है।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ

मा0 विधायक रुद्रपुर को व उतराखण्ड सहित मणिपुर उडीसा कर्नाटक व अन्य राज्यो के मा0 विधायकगणो को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार।