काशीपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले समस्त अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

काशीपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले समस्त अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

काशीपुर, काशीपुर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण द्वारा केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 मे संशोधन के नाम पर एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिवक्ताओ कि हितो को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है और सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के जो संवैधानिक अधिकार जो भारतीय संविधान में उनको मिले हैं उनको भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है और अधिवक्ताओं को बेरोजगार किया जा रहा है जिससे उनकी रोजी-रोटी का भी संकट उत्पन्न हो रहा है,उक्त संशोधन के विरोध में काशीपुर बार एसोसिएशन, काशीपुर के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त अधिवक्तागणों से उक्त बिल मे होने वाले संशोधन के लिए आम राय मांगी गई जिसको उचित माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा उक्त बिल अधिवक्ताओं के साथ-साथ जनता विरोधी है उक्त आम सभा मे काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे उपाध्यक्ष अनूप शर्मा सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी उपसचिव सूरज कुमार कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान महिला उपाध्यक्ष रश्मि पाल तहसील उपाध्यक्ष विजय सिंह कार्यकारी सदस्यगण कामिनी श्रीवास्तव नरेश कुमार पाल अर्पित कुमार सौदा अमित कुमार गुप्ता अमृत पाल सिंह अमितेश सिसोदिया अविनाश कुमार नरदेव सिंह सैनी बार कौंसिल ऑफ़ उत्तराखंड के सदस्य हरि सिंह नेगी मनोज जोशी सनत कुमार पैगिया उमेश जोशी आनन्द रस्तोगी शैलेंद्र मिश्रा इन्दर सिंह वीरेंद्र चौहान धर्मेंद्र सिंह के डी भट्ट भास्कर त्यागी परवेज़ आलम सोनू चंद्रा प्रदीप चौहान अरविन्द सक्सेना रईस अहमद विधु शेखर गिरीश चंद्रा अधिकारी महावीर सिंह सुभाष पाल संजय चौहान गिरिराज सिंह अर्पित सिंह चौहान शिवम् अग़वाल धर्मेन्द्र तुली विनोद पंत दौलत सिंह सुहैल आलम अंसारी मोहम्मद नईम अनिल कुमार शर्मा निसार अहमद भुवन चंद्र हरबोला अचल वर्मा सुरेंद्र पाल सिंह सुंदर सिंह संजय कुमार रामकुवर चौहान कविता चौहान प्रसून वर्मा महेश कुमार सुशील चौधरी अजय सैनी चांद मोहम्मद विकास अग्रवाल विष्णु भटनागर संजय रुहेला पंकज कश्यप अनूप विश्नोई निर्भय चौधरी लवेन्द्र शहाना शबाना परवीन सुमयला पूनम गाड़िया मोहित गुप्ता सुहाना शर्मा जितेंद्र सिंह राहुल दुआ समर्थ विक्रम अचल वर्मा कैलाश बिष्ट अरविन्द सिंह बलवंत लाल विवेक मिश्रा सुनील कुमार यशवंत सैनी महावीर सिंह कमर नईम अब्दुल राशिद नस्तर नागेंद्र सिंह नेगी सिंह अमित रस्तोगी दौलत सिंह महेंद्र चौहान राजाराम नईम अहमद सुंदर सिंह शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सुरेन्द्र पाल सिंह वकील सिद्दीकी नरगिस आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

More From Author

सांई शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजनश्री किया गया