श्रीराम इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह का मेयर दीपक बाली बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे

Spread the love
  1. राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

श्रीराम इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह का मेयर दीपक बाली बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे

काशीपुर श्रीराम इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि काशीपुर के माननीय मेयर श्री दीपक बाली जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुदर्शन कुमार, संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल, सचिव श्री अर्पित अग्रवाल, निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह व प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बिभिन्न खेलों से सम्बंधित यह कार्यक्रम सप्ताह भर चलता है जिसमे सभी छात्र- छात्राएं अपनी प्रतिभावों का प्रदर्शन विभिन्न खेलो के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार जी ने सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ क्रीड़ा भी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक बताया। श्रीराम संस्थान के कई छात्र-छात्राएं क्रीड़ा के क्षेत्र में देश भर में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।मुख्य अतिथि मेयर काशीपुर श्री दीपक बाली जी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेल में भी भाग लेना चाहिए, इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। खेल धर्म जाति क्षेत्र से ऊपर है आज विश्व को यदि एक होना है तो खेल ही वह माध्यम है जो सम्पूर्ण विश्व में शांति स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा की उन्नति की रह पर अग्रसर होने के लिए जीवन में सयंम होना अति आवश्यक है। प्रतियोगिताओं की कड़ी में सबसे पहले बालक वर्ग की 100 मीटर की रेस का आयोजन हुआ। इसमें निशांत रावत (बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष) २०० मीटर में विनय रावत (बी० सी० ए० तृतीय वर्ष) ४०० मीटर में निशांत रावत (बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष) ने बाजी मारी। इसके बाद बालिका वर्ग की 100 मीटर की रेस में अलबीरा अंसारी (बी० एड० प्रथम वर्ष) २०० मीटर में शिवानी रावत (बी० एड० द्वितीय वर्ष) ने अपनी जीत का परचम लहराया।
वार्षिक क्रीड़ा समारोह में खेलों जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिन्टन, 100/200/400 मीटर रेस, लंबी कूद, टेबल टेनिस, कैरमबोर्ड, शॉटपुट आदि में प्रतिभाग करने के लिए भी संस्थान के सभी विभागों के छात्र-छात्राएं अत्यधिक उत्साहित रहे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन विभाग) डॉ० शोवित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्यूटर विज्ञान विभाग), विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) श्री रविंद्र कुमार, श्री बलविन्दर सिंह तथा प्रवक्ता गण भी उपस्थित रहे।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद कार्यवाही के निर्देशानुसार

श्रीराम इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह का मेयर दीपक बाली बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे