थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद कार्यवाही के निर्देशानुसार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

थाना ट्राजिट कैम्प
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद कार्यवाही के निर्देशानुसार

पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यावाही करते हुए मुकदमा FIR NO-23/2025 धारा 409/504/506 भादवि0
से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गणो के विरुद कार्यवाही करते हुए स्थान फ्रैक्ट्री मैमर्स फ्यूचर एनर्जी कम्पनी मानेशर गुड़गाँव हरियाणा के कार्यालय से दिनाक 08/02/2025 को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणो को आज माननिय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है
घटना का साराश
मुकदमा FIR NO-23/2025 धारा 409/504/506 भादवि0 वादी -मुकेश कुमार रौठार पुत्र श्री जमुना प्रसाद एमसन पॉवर इनोवेशन प्रा० लि० रजिस्टर्ड ऑफिस खेत संख्या 131 फुलसुंगा आनंद विहार उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड डायरेक्टर कि लिखीत सूचना के आधार पर बनाम अनन्ता जैना, विकास चौधरी एवं दीपक पाठक, मैसर्स फ्युचर एनर्जी, प्लाट सं० 18. 19 सेक्टर 2 ए आईएमटी मानेश्सर हरियाणा के डायरेक्टर के विरुद्द दिनाक 18/01/2025 को पंजीकृत किया गया है उपरोक्त अभियुक्त गणो के द्वारा वादी की कम्पनी से सेमी फिनिस्ड बैटरी खरीद रहे थे उक्त अनन्ता जैना, विकास चौधरी एवं दीपक पाठक द्वारा हमारी कम्पनी से दिनांक 18 दिसम्बर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक व्यापार किया गया और आज दिनांक तक लगभग रू0 1.38, 66.452/- (एक करोड, अड़तीस लाख छियासठ हजार चार सौ बावन का लेन देन हुआ, जिसमें से उक्त अनन्ता जैना ने रू0 1,20,30,848/- (एक करोड बीस लाख तीस हजार आठ सौ अडतालीस रुपये) की अदायगी कर दी है एवं शेष धनराशि रु० 18,35,604/- (अठारह लाख पैतीस हजार छः सौ चार) एवं देय धनराशि के प्रति देय ब्याज रू0 4,03,789/- सहित कुल रू0 22,38.793/- देय अवशेष वादी के द्वारा अभियुक्त गणो से बकाया राशी की माग किये जाने पर गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दि गयी के आधार पर पंजिकृत किया गया है
दिनाक 08/02/2025 को मुकदमा के नामजद अभियुक्त अनन्त कुमार जैना पुत्र स्व0 सिद्धेश्वर जैना निवासी E-54 एक्सप्रेस ग्रीन MI मानेशर जिला गुड़गाँव हरियाणा,मूल भदरकनाथ थाना बंत जिला भदरक उड़ीसा, उम्र- 52 वर्ष
2-विकास कुमार चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह चौधरी निवासी E-54 एक्सप्रेस ग्रीन MI मानेशर जिला गुड़गाँव हरियाणा,मूल रुड़की थाना रुड़की जिला हरिद्वार उम्र- 45 वर्ष
दिनाक 08/02/2025 को स्थान फ्रैक्ट्री मैमर्स फ्यूचर एनर्जी कम्पनी मानेशर गुड़गाँव हरियाणा के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणो को आज न्यायालय मे पेश किया जा रहा है

तलाश हेतु पुलिश टीम
1-उप नि विजय कुमार
2-अ उप नि रविश कुमार
3- हेड कानि अजय शाही

More From Author

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

आज नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में पर्यावरण शिक्षा के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन अवार्ड 2024 दिया गया।

कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग

श्रीराम इंस्टीट्यूट के साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह का मेयर दीपक बाली बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे