राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
थाना ट्राजिट कैम्प
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद कार्यवाही के निर्देशानुसार
पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यावाही करते हुए मुकदमा FIR NO-23/2025 धारा 409/504/506 भादवि0
से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गणो के विरुद कार्यवाही करते हुए स्थान फ्रैक्ट्री मैमर्स फ्यूचर एनर्जी कम्पनी मानेशर गुड़गाँव हरियाणा के कार्यालय से दिनाक 08/02/2025 को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणो को आज माननिय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है
घटना का साराश
मुकदमा FIR NO-23/2025 धारा 409/504/506 भादवि0 वादी -मुकेश कुमार रौठार पुत्र श्री जमुना प्रसाद एमसन पॉवर इनोवेशन प्रा० लि० रजिस्टर्ड ऑफिस खेत संख्या 131 फुलसुंगा आनंद विहार उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड डायरेक्टर कि लिखीत सूचना के आधार पर बनाम अनन्ता जैना, विकास चौधरी एवं दीपक पाठक, मैसर्स फ्युचर एनर्जी, प्लाट सं० 18. 19 सेक्टर 2 ए आईएमटी मानेश्सर हरियाणा के डायरेक्टर के विरुद्द दिनाक 18/01/2025 को पंजीकृत किया गया है उपरोक्त अभियुक्त गणो के द्वारा वादी की कम्पनी से सेमी फिनिस्ड बैटरी खरीद रहे थे उक्त अनन्ता जैना, विकास चौधरी एवं दीपक पाठक द्वारा हमारी कम्पनी से दिनांक 18 दिसम्बर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक व्यापार किया गया और आज दिनांक तक लगभग रू0 1.38, 66.452/- (एक करोड, अड़तीस लाख छियासठ हजार चार सौ बावन का लेन देन हुआ, जिसमें से उक्त अनन्ता जैना ने रू0 1,20,30,848/- (एक करोड बीस लाख तीस हजार आठ सौ अडतालीस रुपये) की अदायगी कर दी है एवं शेष धनराशि रु० 18,35,604/- (अठारह लाख पैतीस हजार छः सौ चार) एवं देय धनराशि के प्रति देय ब्याज रू0 4,03,789/- सहित कुल रू0 22,38.793/- देय अवशेष वादी के द्वारा अभियुक्त गणो से बकाया राशी की माग किये जाने पर गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दि गयी के आधार पर पंजिकृत किया गया है
दिनाक 08/02/2025 को मुकदमा के नामजद अभियुक्त अनन्त कुमार जैना पुत्र स्व0 सिद्धेश्वर जैना निवासी E-54 एक्सप्रेस ग्रीन MI मानेशर जिला गुड़गाँव हरियाणा,मूल भदरकनाथ थाना बंत जिला भदरक उड़ीसा, उम्र- 52 वर्ष
2-विकास कुमार चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह चौधरी निवासी E-54 एक्सप्रेस ग्रीन MI मानेशर जिला गुड़गाँव हरियाणा,मूल रुड़की थाना रुड़की जिला हरिद्वार उम्र- 45 वर्ष
दिनाक 08/02/2025 को स्थान फ्रैक्ट्री मैमर्स फ्यूचर एनर्जी कम्पनी मानेशर गुड़गाँव हरियाणा के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणो को आज न्यायालय मे पेश किया जा रहा है
तलाश हेतु पुलिश टीम
1-उप नि विजय कुमार
2-अ उप नि रविश कुमार
3- हेड कानि अजय शाही