राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
थाना ट्राजिट कैम्प
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घरेलु किरायेदारे के सत्यापन करने निरदेशन मे बिना सत्यापन के अपने घरो मे बिना सत्यापन के रह रहे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही
के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीम बनाकर स्थान ट्रजिट कैम्प क्षेत्र के स्थान कृष्णा अपरा कालोनी मे किरायेदार के सत्यापन करने के दौरान कर्यावाही करते हुए कुल 05 मकान स्वामीयो का चालान किया गया है सभी मकान स्वामीयो को 10000 रुप्ये के व्यक्तिगत मुचलके पर छोङा गया है