राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते
उ0नि0नेहा ध्यानी,उ0नि0 विजय कुमार को वास्ते धारा 83 CrPC तामील हेतु सम्बन्धित FIR NO-174/2024 धारा 376/323/504/506 भादवि0 बनाम सुरेश विश्वास में ठाकुर नगर वार्ड न0 02 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर की घर के समान की कुर्की की गयी ।
घटना का विवरण – FIR NO-174/2024 धारा 376/323/504/506 भादवि0 दिनांक-20.06.2024 को वादी मुकदमा निवासी थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर की लिखित तहरीर के आधार पर फरार अभियुक्त सुरेश विश्वास पुत्र सुशेन विश्वास निवासी वार्ड नं02 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर पंजीकत किया गया, दौराने विवेचना अभियुक्त अपने घर से लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त के विरूद्ध् माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गिरफ्तारी वारण्ट उदघोषणा वारण्ट प्राप्त कर तामील किये जाने के उपरान्त भी अभियुक्त सुरेश विश्वास पुत्र सुशेन विश्वास लगातार फरार होने के कारण दिनांक-17.01.2025 को माननीय न्यायालय से धारा 83 CrPC वारण्ट प्राप्त कर आज दिनांक -19.01.2025 को धारा 83 CrPC तामील करते हुए अभियुक्त के घर की चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गयी है ।और अभियुक्त के विरूद्ध स्थायी वारण्ट की कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय को आवेदन किया जायेगा ।