राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घरेलु किरायेदारे के सत्यापन करने निरदेशन मे बिना सत्यापन के अपने घरो मे बिना सत्यापन के रह रहे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही
के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टीगत अलग अलग टीम बनाकर स्थान ट्रजिट कैम्प क्षेत्र के स्थान शिवनगर क्षेत्र मे किरायेदार के सत्यापन करने के दौरान कर्यावाही करते हुए कुल 05 मकान स्वामीयो का 50,000/ रुपये का चालान किया गया है विवरण चालान किये गये व्यक्तियो का विवरण
1-रत्नेश सिह पुत्र स्वर्गीय बलिराम सिह निवासी वार्ड न 2 गली न 3 थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
2-केवल प्रित पुत्र ब्रिज लाल निवासी शिमला बहादुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
3- बिस्मिलाह अहमद पुत्र श्री हाफिज अहमद निवासी निवासी वार्ड न 2 गली न 3 थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
4-श्रीमाती विमला पाण्डे पत्नी राजेन्द्र पाण्डे निवासी वार्ड न 2 गली न 3 थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
5-परमल तरफदार पुत्र अनील तरफदार निवासी वार्ड न 2 गली न 3 थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर