पुलिस ने चोरी किए गए फ्लेक्सी रोलो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

पुलिस ने चोरी किए गए फ्लेक्सी रोलो के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी कर बारातघर में छिपा कर रखे गये 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किये हैं। जानकारी के मुताबिक बीती 19 दिसंबर को उपमन्यु अदलखा पुत्र राधेश्याम अदलखा (अधिकृत प्रतिनिधि) निवासी कानूनगोयान काशीपुर द्वारा थाना आईटीआई में एक तहरीर स्वयं की फर्म कैनेडियन स्पेशियलिटी विनाइल के नाम से प्लॉट संख्या 437, श्री डेवलपर्स इंडस्ट्रियल एस्टेट, महुआखेड़ागंज काशीपुर में स्टॉक की गिनती करते समय लगभग 3160 फ्लैक्सी रॉल गायब व कम पाये जाने व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सौंपी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ केस पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के आदेश पर उक्त माल व मुल्जिमान की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर महुआखेड़ा मढ़ैयादेवी स्थित बन्द बारातघर से अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना पुत्र स्व. जितेन्द्र बाबू सक्सेना निवासी सरस्वती विहार गोविन्दनगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद, शारिक पुत्र स्व. इस्लामुद्दीन निवासी मौहल्ला मनीहारान खद्दर बाजार फारूखिया मदरसा कस्बा भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद तथा मनवर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी थाना गैरसैंण जनपद चमोली हाल किरायेदार किसान इण्टर कालेज के वंशीधर श्रीवास्तव के मकान मे कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बारातघर में ही छिपा कर रखे 610 फ्लैक्सी रोल बरामद किये। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण ने बताया कि यह फलैक्सी रोल है, जो कैनेडियन कम्पनी में बनते हैं। इन फ्लैक्सी रोल को कम्पनी से रात्रि के समय शनि ठाकुर जो पहले कैनेडियन कम्पनी में ही काम करता था और जलीश जो महुआखेड़ा का रहने वाला है दोनों कैनेडियन कम्पनी के गार्ड से मिलकर कम्पनी से फ्लैक्सी रोल को गाड़ी में भरकर चोरी कर बाहर निकालते हैं और उक्त फ्लैक्सी रोल को कम्पनी से बाहर निकालने के बाद जलीश बंडलों को यहां पर रखवाता है और यहां से मैं और शारिक चोरी के फ्लैक्सी रोल को जलीश से कम कीमतों पर खरीदकर आगे बेच देते हैं। आज भी हम यहां जलीश से फलैक्सी रोल लेने आये थे ।
पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, एसआई कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी चौकी पैगा थाना आईटीआई, एसआई अनिल उपाध्याय थाना आईटीआई, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह थाना आईटीआई, कांस्टेबल दिनेश तिवारी थाना आईटीआई
कांस्टेबल सुरेश चन्द्र थाना आईटीआई,
कांस्टेबल राजेश भट्ट थाना आईटीआई व
कांस्टेबल गणेश मेहरा थाना आईटीआई शामिल थे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

विधायक शिव अरोरा ने मलिक कॉलोनी में विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने उत्तराखंड जाट महासभा नगर इकाई द्वारा गिल रिसोर्ट में भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव एवं किसान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।