धामी सरकार में जरूरतमंदों को मिल रहा उनका हकः विकास शर्मा नजूल कब्जाधारकों के लिए लगाये गये शिविर का किया निरीक्षण

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

धामी सरकार में जरूरतमंदों को मिल रहा उनका हकः विकास शर्मा

नजूल कब्जाधारकों के लिए लगाये गये शिविर का किया निरीक्षण

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने जगतपुरा में नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए लगाये गये निःशुल्क शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को सभी पात्रें को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

इस दौरान विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए रूद्रपुर में 50 वर्ग तक नजूल भूमि पर बसे कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क मालिकाना हक की सौगात दी है। सीएम धामी के निर्देश पर पूर्व में तीन हजार लोगों को मालिकाना हक के पट्टे दिये जा चुके हैं। अन्य पात्रें को भी इसका लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई तेज हो गयी है। दूसरे चरण में वार्ड नं- 5,6 और 39 के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें सभी पत्रवलियों को पूरा कराने की व्यवस्था की गयी है। शीघ्र ही 50 वर्ग से अधिक भूमि पर काबिज लोगों को भी नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाया जायेगा। इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी पात्रें से शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार जनता के द्वार पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है। ताकि जरूरतमंदों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़ें। विकास शर्मा ने कहा कि सीएम धामी ने अपने कार्यकाल में रूद्रपुर वासियों को कई सौगातें दी है। रूद्रपुर शहर में आने वाले दिनों में कई बड़ी योजनाओं पर काम होना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गति रूकने नहीं दी जायेगी। विकास कार्यों को जनभावनाओं के अनुरूप धरातल पर उतारा जायेगा।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद निमित शर्मा, राधेश शर्मा, नरेश उप्रेती, पूर्व पार्षद रमेश कालरा, जितेन्द्र चौहान, रवि दिवाकर, गिरीश पाल आदि लोग मौजूद थे।

More From Author

भाजपा सरकार बंगाली समाज की सच्ची हितैषीः विकास शर्मा चुनाव की तैयारियों को लेकर संजय नगर और रविन्द्र नगर में बनाई रणनीति

जेसीज के महासचिव व डीपीएस के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी को योगगुरू रामदेव जी द्वारा मिला प्रतिष्ठित (NISA) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड