रुद्रपुर में श्रमजीव पत्रकार यूनियन की नगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह,, पहुंचे विश्व विख्यात पंजाबी सिंगर अमर संधू,, जमकर मचा धमाल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर में श्रमजीव पत्रकार यूनियन की नगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह,, पहुंचे विश्व विख्यात पंजाबी सिंगर अमर संधू,, जमकर मचा धमाल

बापू तेरे करके,पैरा विच खलो गया गाना जैसे ही पंजाबी सिंगर अमर संधु ने गाया। बस क्या था मौजूद जनसैलाब जहां भावुक हो गए। वहीं धमाल मचाने वाले गानों पर थिरकने लगे। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा।
मौका था श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का। जिसका प्रिंट मीडिया पार्टनर अमृत विचार व पोर्टल खबर पड़ताल रहा। सटर डे नाइट का शुभारंभ यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश शास्त्री,महामंत्री विश्वजीत नेगी,जिलाध्यक्ष राजीव चावला,अमृत विचार अखबार के जीएम अजय सक्सेना द्वारा किया गया। इसके बाद विधायक शिव अरोरा,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मौजूदगी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष मनोज आर्या,महामंत्री राजकुमार व कोषाध्यक्ष उस्मान द्वारा अपनी टीम के साथ शपथ ली और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना,भांगड़ा के साथ हुआ और फिर नौ बजे के करीब पंजाबी सिंगर अमर संधु की एंट्री होती है। जिसे देखते ही भीड़ का उत्साह बढ़ जाता है और सिंगर ने सबसे पहले बापू तेरे करके,पैरा विच खलो गया सॉग सुनाया। तो जनसैलाब भावुक हो उठे और पिता के प्रति बेटे के प्रेम सॉग पर जमकर तालियां बजाई। इसके बाद थिरकने का दौर शुरू होता है। जहां पंजाबी सिंगर अमर संधु ने मै धी लाड़ली बाबुल दी,बापू जान मारदा मैरो तौ,,लव यू ट्रक भर के,दिल दुख या ना करो,सॉग सुनाना शुरू किया। बस क्या था भीड़ मंच के करीब आकर थिरकने लगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं बाउंसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
——————————-

More From Author

 हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा निकाली गई विशाल शौर्य यात्रा में शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा भगवा झंडे लिविश्वये बड़ी संख्या में हिंदूवादी लोग हुऐ शामिल

विधायक शिव अरोरा ने नेशनल हाइवे 109 से अटरिया मंदिर होते हुऐ सिडकुल ढाल के आगे तक जाने वाले 4 किलोमीटर लम्बे बहुप्रतिक्षित मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ