रामनगर के ग्राम कानिया में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की कार्यशाला आयोजित की जा रही है

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

रामनगर के ग्राम कानिया में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की कार्यशाला आयोजित की जा रही है

 

। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान आज के कार्यक्रम में सर्वाधिक पत्र लिखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाले ओर उत्तराखंड में सर्वाधिक डिग्री प्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद्र पांडे ने महिलाओं को विधिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिला कानूनों, साइबर ठगी, महिलाओं के लिए संविधान के विशेष उपबंध , गरिमा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार आदि के विषय में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक रोहित जोशी, ट्रेनर विनोद करगेती, प्रशिक्षक अब्दुल रहमान, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक मैनाली, क्लस्टर समूह की चंपा पांडेय, लता पंत, जयंती देवी, भावना पाठक, जसप्रीत कौर, प्रीति शर्मा, सृजना देवी, पारूल शर्मा, चंपा सनवाल, ज्योति कोठारी, रेनू पांडेय, मुन्नी उपाध्याय, रजनी देवी, कल्पना नेगी, उषा पंत, हिमांगिनी शर्मा, संगीता पांडेय, हेमा जीना, ममता गोस्वामी, कमला देवी, तारा देवी, रेखा फुलोरिया, सुमन पांडेय, आशा बिष्ट, कमला बिष्ट, जानकी देवी, पुष्पा बलोदी, तुलसी देवी, भगवंती मौलेखी, पुष्पा पांडेय, अंजू पांडेय , दीपिका शर्मा, पूजा पाठक, तनुजा पांडेय, रविन्द्र कौर, पार्वती मनराल, पुष्पा घुघत्याल, तारा पांडेय, चंद्रा पांडेय, सुनीता जोशी, रीमा, लवली, प्रीति, पूजा आर्या, शिवानी सोनी, हेमा देवी, आरती आर्य, रेखा आर्या, भूमिका खुल्वे, अरविंद, पुष्कर कुमार, मनोज कुमार, आदि मौजूद रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की उपस्थिति में हुआ हल्दी में रामलीला मंचन का समापन

काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कहा