पुलिस मामले की जांच में जुटी
रुद्रपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है।जनपद में चोरी लूट की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है।रुद्रपुर के पास सिटी वन कालोनी में चोरी ने रात के अंधेरे में घर में धावा बोल दिया ओर लाखो का माल लेकर रफू चक्कर हो गए।सूचना पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन करनी शुरू करदी है।पीड़ित ने बताया की घर का जो मेन दरवाजा है उसको तोड़ कर घर के अंदर घुसे थे। घर में घुसकर सारा सामान और जो नकदी रखी थी वो भी लेकर चले गए ।लगभग 2 लाख रुपए की नगदी पार करके चोर ले गए है।उन्होंने बताया की रात को पूरा परिवार दूसरे घर आवास विकास में चला गया था । रात में ही चोरों ने घर पर रखा सारा सामान पार कर लिया। उन्होंने बताया की घर में रखा सोना, केश लाइसेंस बादूक ओर सामान उड़ा कर ले गए ।पुलिस जांच कर रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।