एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन से अपराधियों पर पसरा खौफ। 08 मोटर साईकिल, 01 आईफोन और 02 नाजायज चाकू के साथ काशीपुर पुलिस ने 02 शातिर चोर किए गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन से अपराधियों पर पसरा खौफ।

08 मोटर साईकिल, 01 आईफोन और 02 नाजायज चाकू के साथ काशीपुर पुलिस ने 02 शातिर चोर किए गिरफ्तार।

अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही रहेगी लगातार जारी।

दिनाक 05.11.2024 को वादी  रोहताश कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी आई.आई.एम. कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि दिनांक 04.11.24 को उसने अपनी मोटर साइकिल बजाज प्लसर रजि० नम्बर DL-SSBV-4342 को रात्रि में अपने घर के बाहर खड़ा किया था जो प्रातः घर के बाहर खड़ी नहीं मिली उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 421/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाक 05.11.2024 को वादी  नितेश पन्त पुत्र   हरीश चन्द्र पन्त निवासी आई.आई.एम. कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि उसने दिनांक 30.10.24 को अपनी मोटर साइकिल पैशन प्लस रजि० नम्बर UP-65-AC-8528 को आई.आई.एम. पार्किंग में खड़ी कर दिपावली की छुट्टी पर घर चला गया था दिनांक 04.11.24 को वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल उक्त स्थान पर नहीं मिली उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-422/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाक 06.11.2024 को वादी  हरीश चन्द्र पाण्डे पुत्र जयकिशन निवासी भट्ट कालौनी कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि दिनाक 29.10.24 को अपनी मोटर साइकिल टी०वी०एस० स्पोर्टस रजि० नम्बर UK-18 A-1445 को घर के सामने खडी की थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सं०-423/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिंनाक 06.11.2024 को वादी  शिवम पुत्र रामगोपाल निवासी इन्दर फिलिंग स्टेशन कुण्डेशवरी रोड थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि दिनांक 30.10.24 की रात्रि समय दो बजे करीब 1-अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा तथा 2-राजेश कुमार उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह निवासीगण दोहरी वकील, कुण्डेश्वरी द्वारा एक मोटर साइकिल में पेट्रोल पम्प पर आकर खुद ही मोटर साइकिल में पेट्रोल डाला तथा आफिस के बगल वाले कमरे में चार्जिंग पर लगे आई फोन 11 को चुरा कर ले गये उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-424/2024 धारा 305 (ए) बीएनएस नामदज अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

उक्त मामलों की गम्भीरता को देखते हुए   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   के निर्देशन में व   अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर   के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के आदेश पर उ०नि०   चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी कुण्डेशवरी, उ०नि० सन्तोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा दिनांक 07-11-24 को नामजद अभि० 1-अनुज शर्मा पुत्र, संजय शर्मा तथा 2-राजेश कुमार उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह निवासीगण दोहरी वकील, कुण्डेश्वरी को सिडकुल गेट कुण्डेश्वरी के पास गिरपतार किया गया जिनके कब्जे से मु०एफआईआर नम्बर 422/2024 से सम्बन्धित मोटरसाईकिल रजि० नं० यूपी-65एसी-8528 व अभि० अनुज शर्मा के कब्जे से मु०एफआईआर नम्बर 424/2024 से सम्बन्धित आई फोन बरामद किया गया साथ ही अभियुक्तगणो की तलाशी में दोनों के कब्जे से एक एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया।

पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त गणो से थाने मे विस्तृत पूछताछ की गयी और पूछताछ में अभियुक्तगणो के द्वारा रूद्रपुर, बाजपुर व अन्य जगहो से भी मोटरसाईकिल चोरी करने व चोरी की मोटरसाईकिलो को छुपाकर रखने की बात बतायी गयी। अभियुक्तगणो की निशानदेही पर पुलिस टीम के द्वारा सात चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गयी जिनका विवरण निम्नवत है-

1- मो०सा० बजाज पल्सर बारंग लाल बिना नं० प्लेट, इंजन नं० JEZWEA44876 चेसिस नं० MD2A17CZ3EWA02430 जिसे चालान मशीन में चेक करने पर रजि० नं० DL5SBV4342 सम्बन्धित मु०अ०सं० 421/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता कोतवाली काशीपुर

2- मो०सा० टीवीएस स्पोर्टस बारंग काली, रजि सं0 UK18A1445 इंजन नं० CF58F1070275 चेसिस नं0 MD625MFSXE3E27398 सम्बन्धित मु०अ०सं० 423/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता, कोतवाली काशीपुर,

03-मो०सा० हीरो स्प्लैण्डर पल्स बारंग काली, बिना नं० प्लेट इंजन नं० HA11EVNHM55798 चेसिस नं० MBLIAW119NHM92501 रजि० नं० UK18Q6028 सम्बन्धित मु०अ०सं० 450/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात चालानी थाना बाजपुर ।

धारा 35 (1)/106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (41/102 सीआरपीसी पूर्व की धारा) के बरामद वाहन

1- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस बारंग काली, रजि० नं० UK06AJ2297 इंजन नं0 HA10ERGHC15088 चेसिस नं० आधा घिसा अपठित MBLHA10CG है। रजि० नं० डालकर चालान मशीन में चेक करने पर इंजन नं० उपरोक्त, चेसिस नं० MBLHA10CGGHC14842

2- मो०सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस बारंग काली बिना नं० प्लेट इंजन नं0 04JFSE59642 चेसिस नं0 04K16F06166 चालान मशीन में चेक करने पर रजि० नं० UA06C8082

3- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस बिना नं० प्लेट बारंग काली, इंजन नं० HA11EDMHM26332 चेसिस नं० MBLHAW120NHA05696, चालान मशीन से चेक करने पर रजि० सं० UK18P4988

4- मो०सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस बिना नं० प्लेट बारंग काली, इंजन नं० HAJIEVLHH81289 चेसिस नं० MBLHAW11XLHHB0876 चालान मशीन में चेक करने पर रजि० नं० UK06AY8347

बरामदगी माल का विवरण

1-08 मोटरसाइकिल
2-01 आईफोन
3-02 नाजायज चाकू

गिरफतार शुदा अभियुक्त

1.राजेश कुमार उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह निवासी दोहरी वकील, कुण्डेश्वरी जिला ऊधमसिंहनगर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 23 वर्ष

2.अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी दोहरी वकील, कुंडेश्वरी, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 22 वर्ष।

आपराधिक इतिहास-राजेश कुमार उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह
1-गु०अ०सं०-232/23 धार। 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर

2-मु०अ०सं०-622/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना काशीपुर

3-मु०अ०सं०-698/22 धारा 379/411 भादवि वालानी थाना काशीपुर

आपराधिक इतिहास-अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा

1-मु0अ0सं0-698/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना काशीपुर 2-मु0अ0सं0-447/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट वालानी थाना काशीपुर

पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री विक्रम राठौर
2.व०उ०नि० श्री सतीश कुमार शर्मा,
3.उ०नि० श्री चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी कुण्डेशवरी
4.संतोष देवरानी पुत्र स्व
5-उ0नि0 कंचन पडलिया
6.हे0का0 किशोर कुमार
7.का० मुकेश कुमार
8-का0 दीवान गिरी
9-का० कुलदीप
10-किशोर फर्त्याल
11-का0 जगदीश पपनै
12-का0 जगदीश प्रसाद

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

नेशनल गेम्स आयोजन की तैयारियों को तत्परता से अन्तिम रूप देने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देश के अमर शहीदों एवं महापुरूषों की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय चेतना मंच की ओर से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन जनता इंटर कालेज परिसर में किया गया