विधायक शिव अरोरा ने सिविल लाइन रोड चौड़ीकरण कार्य का नगर निगम व विद्युत विभाग के अधिकारियो संग किया पैदल भ्रमण, विधायक बोले आगामी त्यौहारो को देखते हुए निर्माण कार्य जल्द करे पूर्ण

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने सिविल लाइन रोड चौड़ीकरण कार्य का नगर निगम व विद्युत विभाग के अधिकारियो संग किया पैदल भ्रमण, विधायक बोले आगामी त्यौहारो को देखते हुए निर्माण कार्य जल्द करे पूर्ण

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने नगर निगम की टीम, विद्युत विभाग के अधिकारी व व्यापार मंडल पदाधिकारी संग सिविल लाइन रोड का स्थालीय भ्रमण किया, वही निर्माणधीन रोड चौड़ीकरण कार्य का पैदल भ्रमण कर लिया जायदा , विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान अधिकारियो को निर्देश दिये की यह सिविल लाइन रोड अग्रसेन चौक से होते हुए नैनीताल रोड को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग है, ज़ब डीडी चौक जाम की स्थिति होती है तो यह नैनीताल रोड की ओर आने के लिये लिंक मार्ग का उपयोग बहुत बढ़ी मात्रा मे होता है, प्रतिदिन इस रोड का उपयोग बहुत बढ़ी आबादी करती है,इस मार्ग के चौड़ीकरण से यह जाम की स्थिति से निजाद मिलेगी ओर ओर वही यह डाक्टर कॉलोनी भी इसी क्षेत्र में आती तो मरीजों का अवगन भी इस जर्जर रोड के बनने से सुगम होगा अब यह चौड़ीकरण होकर नये सिरे से होट मिक्स मार्ग बनेगा, जिससे बजार क्षेत्र जाने के लिये यह मार्ग बहुत उपयोगी होगा ओर रोड के बीचो बीच डिवाइडर पर ग्रिनरी के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे यह मार्ग बहुत सुन्दर नजर आयेगा, वही विधायक शिव अरोरा ने विद्युत विभाग को अगले दो से चार दिन में पोल,ट्रांसफॉर्म शिफ्टिंग के कार्य को तेजी से करने हेतु निर्देशित किया जिससे मार्ग निर्माण का कार्य तेजी से निपटाया जा सके, विधायक अरोरा ने एमएनए को कहा आगे त्योहारों को देखते हुए निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करे जिससे त्यौहार के समय मार्किट आने वाले लोगो व व्यापारी को समस्या न हों। जिसको लेकर एमएनए अश्वस्त किया की आगामी त्यौहार से पहले यह रोड का कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।
विधायक शिव अरोरा ने जनता को भरोसा दिलाया इस सिविल लाइन चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा ओर पहले से बेहतर सुविधा के साथ इस रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

इस दौरान एमएनए नरेश दुर्गापाल, एक्शन सौरभ यादव, विद्यत विभाग से एसडीओ अंशुल मदान, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, किरन विर्क, राजेश कामरा, मनोज मदान, हर्ष रावल, मयंक कक्कड़, संतोष पाल, छितिज सेतिया, महेंद्र आर्य, डंम्पी चोपडा, मनमोहन सिंह, वासु गुम्बर, मोहित बत्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

राज्यपाल गुरमीत सिंह नेआईआईएम में आयोजित *उत्तराखंड प्रकोष्ठ* (उत्तराखंड सेल) के स्थापना के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया

27 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में होगा भव्य वार्षिक उत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह संगठन में बदलाव कर रंजीत कुमार को बनाया गया केंद्रीय महामंत्री