अवैध वसूली और धमकी का मामला सामने आने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर9

किच्छा: बीएसएनएल कार्यालय में स्थित आधार केंद्र के संचालक द्वारा अवैध वसूली और धमकी का मामला सामने आने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की

। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आधार केंद्र संचालक द्वारा आधार कार्ड में संशोधन कराने के नाम पर ₹500 की अवैध मांग की जा रही है, और जब यह राशि नहीं दी गई तो संचालक ने पूर्व विधायक का नाम लेकर शिकायतकर्ता को धमकाया।

घटना की जानकारी मिलने पर राजेश शुक्ला के कार्यालय प्रभारी चंदन जायसवाल द्वारा बीएसएनएल कार्यालय में जाकर मामले की जांच की गई, जहां केंद्र संचालक ने चंदन जायसवाल को भी धमकाने की कोशिश की और विधायक के आवास पर ही रहने का धौंस दीखाकर स्थिति को गंभीर बना दिया। इस घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जिससे यह साबित होता है कि संचालक न सिर्फ अवैध वसूली कर रहा है, बल्कि पूर्व विधायक का नाम लेकर लोगों को धमका भी रहा है।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इस संचालक को नहीं जानते हैं, और उनके नाम का दुरुपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले की विस्तृत जांच कर साजिशकरता का खुलासा करने, आधार केंद्र को तुरंत बंद करने, और दोषी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो आधार केंद्र को बंद कर दिया जाएगा और नागरिकों के लिए आधार सेवाओं की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, कुंदन लाल खुराना, सुरेंद्र चौधरी, नितिन फुटेला, विजय अरोड़ा, राकेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, कुंदन लाल खुराना, सुरेंद्र चौधरी, नितिन फुटेला ,विजय अरोड़ा, राकेश सिंह, मूलचंद राठौर, कुलदीप सिंह बग्गा ,सतीश खुराना, नितिन चरण वाल्मीकि, गोल्डी गोरया, दिलीप सिंह जीना, सुजात खान, देवेंद्र शर्मा, चंदन जायसवाल, राजकूमार कोली, हरीश सक्सैना, चुरामणि, पुरन भट्ट, आरती दुबे, मधु गुप्ता, कविता मान, मुकेश कोली, देवेंद्र शर्मा, अमरीक सिंह मंद, कमलेश राठौर, राजेश कोली, हारून मलिक, विशाल गुप्ता, हीरा सरकार, अमरनाथ कश्यप, सचिन, राजेश बाल्मीकि, ठाकुर प्रेम सिंह, धनीराम, खेमकरण कश्यप ,हरीश सक्सेना उपस्थित थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाई और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

भाजपा प्रदेश मंत्री ने वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा दिवाली से पहले सीएम देंगे दुकानों की चाबीः विकास

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हेलमेट पहनाकर की डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड   द्वारा एक दिन पूर्व ही डबल हेलमेट पहनने के दिए थे निर्देश।