ग्राम सभा कीरतपुर की कॉलोनी धामा एन्क्लेव में तेजपाल राणा के यहाँ भगवान श्री कृष्ण जी के छठी उत्सव के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा विधिवत रूप से श्रीकृष्ण भगवान जी की पूजा अर्चना कराई गई।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

ग्राम सभा कीरतपुर की कॉलोनी धामा एन्क्लेव में तेजपाल राणा के यहाँ भगवान श्री कृष्ण जी के छठी उत्सव के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार

ठुकराल द्वारा विधिवत रूप से श्रीकृष्ण भगवान जी की पूजा अर्चना कराई गई।

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भगवान श्रीकृष्ण जी से संबंधित धार्मिक जानकारियां यहाँ पर उपस्थित समस्त क्षेत्र वासियों एवं कॉलोनी वासियों के साथ साझा की इस अवसर पर वहाँ पर उनके छोटे अनुज संजय ठुकराल समाजसेवी एवं अजय नारायण, राजू भूसरी, सुरेंद्र सिंह सरजू, गौरव सोलंकी,ललित बिष्ट, ,सुशील कुमार ,तेजपाल राणा, दिलरंजय सिंह, प्रेम शाक्य, नीरज राणा, सैलेश यादव , महेश चौहान, एस ऐन वर्मा, सुरेंद्र सिंह , सुरेंद्र कुमार, विजय शर्मा, दिलशेर जी, संदीप जी, विपिन सैनी, विजय शर्मा, दिनेश चौहान, नरेंद्र रावत, अनिल लोहनी,जी एस नेगी, भारत नेगी, राकेश जी, नंद किशोर पांडे,मनोज शर्मा, किशोर यादव, कविता राणा, वीना भट्ट, प्रिय यादव, सोनिया राणा , ममता, अमनदीप कौर, पुष्पा पांडे, मीनू, रुली सिंह, शुष्मा, पूनम आदि उपस्थित रहे

More From Author

उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में खटीमा पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का वाल्मीकि समाज एवं पर्यावरण मित्रों ने मुख्य चौराहा पर मुख्यमंत्री धामी का पगड़ी पहनाकर साथ ही पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी डॉ . देवेश आचार्य जी महाराज जी का रुद्रपुर पहुंचने पर अपनी माता जी के निवास पर परिवार के साथ शाल उड़ाकर एवं फूल वर्षा कर स्वागत किया