एकल अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 147 जगह रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया

Spread the love

एकल अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 147 जगह रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया

रुद्रपुर -एकल अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 147 जगह रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। एकल अभियान से जुड़ी बहनों ने प्रदेश भर में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधे जहां अधिकारियों ने उन बहनों को रक्षा का वचन दिया। रुद्रपुर में भी बहनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, कोतवाल मनोहर दसोनी समेत सीपीयू कर्मियों व अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे । बहनों ने कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई और बहन के स्नेह का प्रतीक है ।जहां बहने अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं साथ ही भाइयों से यह वचन लेती हैं कि वह जीवन पर्यंत उनकी रक्षा करेंगे। इस दौरान स्नेह पाल, भारत भूषण चुघ, अरविंद कनौजिया ,विनय बत्रा, विजय भूषण गर्ग, गजेंद्र प्रजापति समेत तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

वार्ड नंबर 29 की सुभाष कॉलोनी श्याम मित्र मंडल कमेटी द्वारा आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव कीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी मोहित यादव समाजसेवी संजय ठुकराल ने ज्योत जलाकर शुभारम्भ किया।

सीएम धामी को राखी बांधने पहुची काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं सीएम धामी ने भी दिया रक्षा का वचन