रूद्रपुर भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा संचालित विवेकानन्द सेवा केन्द्र द्वारा आज एक कार्यक्रम के दौरान 44 दिव्यांगजनों को कृतिम अंगों का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार गत 26 जुलाई को आवेदक दिव्यांगजनों के नाम लिए गये थे। आज उन्हें उपलब्ध कराये जाने वाले अंगों की नाप जोख कर तैयार करने के बाद अंग प्रदान किये गये। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, दिनेशपुर, पौड़ी, सितारगंज, देहरादून, बरेली, रामपुर आदि शहरों से आये दिव्यांगजनों को जब कृतिम अंग प्रदान किये गये तो उनके चहरों पर खुशियंा आ गई और उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के अंकुर अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, अक्षय माहेश्वरी, विमल अरोरा, अभी अग्रवाल, संजय खेड़ा, वीरेन्द्र सुखीजा, अरविन्द अग्रवाल, शीशपाल सिंह, प्रतीक तुलसियान व संजय राधू आदि मौजूद थे।