प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी मे बोले उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम “मोदी सरकार के बजट मे हर वर्ग का विकास सुनिश्चित”, बोले देश भविष्य प्रधानमंत्री मोदी के हाथो मे सुरक्षित

Spread the love

प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी मे बोले उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम “मोदी सरकार के बजट मे हर वर्ग का विकास सुनिश्चित”, बोले देश भविष्य प्रधानमंत्री मोदी के हाथो मे सुरक्षित
कार्यक्रम की सफलता के लिये विधायक शिव अरोरा ने जताया समाज के सभी लोगो का आभार

रुद्रपुर। देश की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जो हाल हीं देश की महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किया गया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पुरे उत्तराखंड मे प्रबुद्ध वर्ग के साथ विचार गोष्टी आयोजित कर रही है तो वही ऐसी हीं एक प्रबुद्ध वर्ग के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन रुद्रपुर के एक होटल मे हुआ, जहाँ कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रुप मे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल हुए,
वही कार्यक्रम मे पहुँचने से पूर्व प्रभारी गौतम का ढोलनागाड़ो फूलमालाओ के साथ कार्यकताओं ने स्वागत किया ओर तिलक लगाकर महिलाओ ने सत्कार किया, साथ हीं सिख समाज ने तलवार भेट कर प्रभारी गौतम का स्वागत किया

कार्यक्रम मे स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने दिया,उन्होंने रुद्रपुर पहुँचने पर प्रभारी गौतम का स्वागत अभिनन्दन किया ओर साथ हीं बजट पर गोष्ठी मे शामिल हुए बढ़ी तदात मे आये समाजिक के अलग अलग वर्ग से जुड़े लोगो का अभिवादन किया, जिंदल बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का बजट हर वर्ग के हितो को ध्यान रखने वाला जो गरीब कल्याण के उत्थान मे कारगर सिद्ध होगा।

वही कार्यक्रम सयोंजक व रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने बजट पर अपना वक्तव्य रखते कहा किसी भी देश का बजट हर व्यक्ति को बहुत उम्मीद होती है ओर उसके आने का सभी को इंतजार रहता है ऐसे मे देश की मोदी सरकार द्वारा हाल हीं पेश किये गये जिसमे हर वर्ग का ख्याल रखा गया है ओर उसमे सभी के लिये कुछ न कुछ व्यवस्था की गयी है, यह बजट सामान्य मानवीय की आशा आकांक्षा पर खरा उतरने वाला है यह बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा दशा तय करेगा, विधायक बोले इस बजट मे युवा, महिला, गरीब व किसान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अनेको प्रावधान व कई व्यवस्था की गयी है, यह बहुत सुखद है इस बजट मे आपदा से निपटने हेतु उत्तराखंड के लिये राहत राशि का प्रावधान किया गया है। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से बहुत कम की तैयारी पर यह प्रबुद्ध वर्ग के साथ बजट 2024-25 पर विचार गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमे बहुत बढ़ी संख्या मे प्रबुद्ध वर्ग के लोग जिसमे चार्टर्ड अकाउंटेंट शिक्षक संघ किसान पूर्व सैनिक उद्योग जगत व्यापारी सामाजिक धार्मिक संगठन छात्र नेता, महिला युवा सभी ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया ओर हमारे मुख्य वक्ता प्रभारी गौतम को सुनने आये ओर सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया, वही विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम मे पहुँचे सभी लोगो का धन्यवाद प्रकट किया जिसके चलते कार्यक्रम सफल हुआ।

कर्यक्रम मे मुख्य वक्ता उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अपने सम्बोधन मे कहा देश मे तीसरी बार बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ मे दी उसके लिये उत्तराखंड की जनता का आभार जिन्होंने पाचो सीटों को जीतकर संसद मे भेजा है वही यह प्रबुद्ध वर्ग के साथ विचार गोष्ठी जिसमे समाज मे अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग जो अपने अपने क्षेत्र मे विशेष महत्व रखते है उनके साथ संवाद करना जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारी देश कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर किस प्रकार कार्य कर रही है यह बात अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचे ओर इस बजट मे सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है, गौतम बोले जहाँ एक ओर देश मे झूठ कि राजनीति करने वाले सविधान बदलने के नाम पर झूठी राजनीति करने वाले लोग है तो एक ओर देश कि सेवा मे दिन रात कार्य करने वाले नरेंद्र मोदी है जिनको अपने तीसरी बार देश की कमान सोपी है, ऐसी छोटी राजनीती करने वालों को एक बार देश की जनता ने आयना दिखाने का कार्य किया है ओर सक्ता सुख के लिये ओर अपने परिवार की आगे बढ़ने के लिये झूठ की राजनीती करने वालों को जनता ने सक्ता से दूर रखा है।
प्रभारी गौतम बोले अपने उस व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाया जो दिन रात सिर्फ आपके लिये कार्य करता है आप निश्चित रहिये देश सुरक्षित हाथो मे है ओर जो विकास की नीव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 मे रखी थी वह वृक्ष का आकार ले रहा है ओर मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दिशा मे आगे बढ़ रहा है जो 2047 तक विकसित भारत बनके रहेगा ऐसा हमको विश्वास है। प्रभारी बोले हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है, वही बात करे मोदी सरकार अपने हर वादे पर खरी उतरती नजर आयी है तो दूसरी ओर विपक्षी दल अपने परिवार को किस प्रकार राजनीति मे स्थापित करे बस इसी कार्य मे लगे है ओर देश मे फुट डालो की राजनीती को बढ़ावा देने मे लगे है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी गुलामी के प्रतिको से छुटकारा दिलाते हुए भारत के गौरवशाली इतिहास की देश के युवाओं के आगे रखा है।.
प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक मात्र ऐसी सरकार है जिसने शिलान्यास ओर उद्घाटन अपने हीं कार्यकाल मे किये हम सिर्फ घोषणा मे विश्वास नहीं करते हमने काम कर के दिखाया है उन्होंने देश को हीं अपना परिवार माना ओर आज भी मोदी के परिवार के लोग समान्य जीवन जी रहे है जो दर्शाता है मोदी का परिवार देश की जनता है ओर हाल हीं मे आया बजट भी देश की जनता के उज्वल भविष्य उनको विकास से जोड़ने वाला है इस बजट मे युवाओं से लेकर महिलाओ, किसान,गरीब का खास ख्याल रखा गया है यह बजट इतिहास बदलने वाला सबित होगा जो हर व्यक्ति की उम्मीद पर खरा उतरेगा। प्रभारी गौतम ने कहा वही बात करे बजट मे उत्तराखंड को भी काफ़ी लाभ मिला है जिसमे आपदा से निपट के लिये राशि का प्रावधान हुआ है साथ हीं प्रदेश मे हजारों करोड़ की योजना वर्तमान मे गतिमान है निश्चित रुप से यह दशक उत्तराखंड के विकास को गति देने वाला सबित हो रहा है यह के मुख्यमंत्री जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीद पर खरा उतरते हुए राज्य हित मे कार्य कर रहै है वही बात करे कड़ा नकल विरोधी क़ानून, सैन्यधाम की स्थापना, लेंड जिहाद के खिलाफ कड़ाई से कार्यवाही,सख्त धर्मांतरण कानून और वही देश का पहला राज्य जो समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला बना है ।
प्रभारी गौतम ने सभी को अश्वस्त किया सुरक्षित हाथों में तीसरी बार देश की बागडोर अपने दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली साबित होगी इस बार पेश हुए आम बजट में भी नजर आई है।

वही समापन भाषण कुमाऊं गढ़वाल कॉमर्स चैंबर के अध्यक्ष अशोक बंसल ने किया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पेश किया बजट को देश की जनता का बजट बताया इसमें हर वर्ग का विकास सुनिश्चित होगा साथी बड़ी संख्या में आए समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों का उन्होंने स्वागत अभिनंदन किया।

जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रभारी पुष्कर काला, कार्यक्रम सयोंजक व विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा, गोष्ठी कार्यक्रम के कुमाऊ सयोंजक प्रदीप बिष्ट, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गुरविंदर चंडोक, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा,चार्टर्ड अकाउंटेड गौतम कथूरिया, कुमाऊं गढ़वाल चैंबर संगठन के अध्यक्ष अशोक बंसल, पूर्व सैनिक खड़क सिंह कार्की, दर्जामंत्री ख़ातिब अहमद, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल, अनिल चौहान, उपेन्द्र चौधरी, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, रश्मि रस्तोगी, शालनी बोरा, माहि सकलानी, महेंद्री शर्मा, फरजाना बेगम, भारत भूषण चुघ, पूर्व मेयर रामपाल, धीरेन्द्र मिश्रा, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, धर्म सिंह कोली, अक्षय अरोरा, ध्रुव सिंह राणा,के के दास, स्वाति शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, सुखदेव सिंह, राम मेहरोत्रा मयंक कक्कड़,मोहन तिवारी,विजय मंडल,राजू गाबा, प्रेम लता, मनोज छाबड़ा, संदीप राव,नाथूलाल गुप्ता,किरण विर्क, सुनील यादव, मनोज मदान, नमन चावला,राधेश शर्मा,निमित्त शर्मा,रमेश कालड़ा, नरेश उप्रेती,अरविन्द गंगवार,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित नारंग ने किया।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट भी रहा शतप्रतिशत