काशीपुर श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बी०सी०ए०, बी॰बी॰ए० एवं बी०कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं आयोजित फाउंडेशन कोर्स का आज समापन किया गया।

Spread the love

श्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर में फाउंडेशन कोर्स का समापन

काशीपुर श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बी०सी०ए०, बी॰बी॰ए० एवं बी०कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं आयोजित फाउंडेशन कोर्स का आज समापन किया गया। फाउंडेशन कोर्स कार्यक्रम के तहत नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम में सम्मलित विषयों के बारे में परिचय करवाना था। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं का लिखित परिक्षण किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार, संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह तथा संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ टैक्सटाइल के अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी व उदयराज इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री जे०पी० अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की अब आप एक सर्वाेच्च शिक्षण संस्थान के छात्र है अतः आप सभी से उम्मीद है कि आप कठिन परिश्रम कर खुद का एवं संस्थान का नाम रोशन करेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को निरंतर अपनी कक्षा में उपस्थित रहने तथा अनुशासन के साथ अपने कार्याे का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने भविष्य के प्रति गंभीर हैं तो आप आगे एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ० योगराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर आप अपने सम्पूर्ण समपर्ण के साथ कोई भी कार्य करते हैं तो सफलता मिलने के अवसर उतने ही अधिक हो जाते हैं। अतः आपके कार्यों के प्रति समर्पित रहें।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० एस० एस० कुशवाहा ने कहा कि निरंतर प्रयास से कोई भी इंसान कठिन परिस्थितियों में भी विजय प्राप्त कर सकता है बशर्ते कि उसमे सफलता का जूनून हो। इसलिए हमेशा कोशिश करते रहें।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी विजेताओं बी0 सी0 ए0 प्रथम वर्ष के वंश विज (प्रथम स्थान) , सचिन सिंह रावत (द्वितीय स्थान), साक्षी रावत एवं प्रिया (तृतीय स्थान), बी0 बी0 ए० प्रथम वर्ष के पुलकित कुमार (प्रथम स्थान), यश चौहान (द्वितीय स्थान), वंश बत्रा (तृतीय स्थान), तथा बी० कॉम ऑनर्स के सिमरन नेगी (प्रथम स्थान), गौरी शर्मा (द्वितीय स्थान), धानी यादव (तृतीय स्थान) आदि को मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के समस्त छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा आवास विकास से सटी सुभाष नगर रोड पर सेठी पेट्रोल पंप के बराबर में “एक पेड़ मां के नाम” के तहत निवर्तमान पार्षद मनोज जग्गा के साथ मिलकर लगभग 325 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया

एस सी गुड़िया आईएमटी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट भी रहा शतप्रतिशत