नाबालिग का अपहरण कर छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
काशीपुर। नाबालिग का अपहरण कर छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कुंडा थानांतर्गत गढ़ीनेगी निवासी एक महिला ने काली बस्ती काशीपुर निवासी जावेद पुत्र सलीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपकर जावेद पर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण कर छेड़खानी का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जावेद के खिलाफ धारा 363, 366, 354 आईपीसी एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। घटना बीते रोज कब्रिस्तान के पास बनी पानी की टंकी, काली बस्ती काशीपुर की बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।