रूद्रपुर। ग्राम शिवपुर में श्री श्री प्रभु जी का महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर। ग्राम शिवपुर में श्री श्री प्रभु जी का महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व संजय गगन ग्रोवर,ललित सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कोली, बंटी कोली का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कीर्तन मंडली दल :1. बिना पानी संप्रदाय उदिसा: 2. श्री गोपाल संप्रदाय अमृत नगर: 3. अणिमा संप्रदाय कोलकाता: 4. राधा कृष्ण संप्रदाय राजस्थान: 5. जय जगन्नाथ मल्कानगिरि ओडिशा: 6. राधा गोविंद संप्रदाय महाराष्ट्र आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रकाश दास
रवि ढाली,नवीन कुमार,गोविंद ढाली,नरेश रे,अशोक ढाली,मृत्युंजय हलधर,गोपाल नाग,पंकज रे,सूरज मंडल,संजीत मंडल,प्रवाश ढाली,मंगल विश्वास,अरुण,मालाकार,गोविंद नाग,पवित्रा बैरागी,निगमानंद पांडे,विजय शिकारी,हेमन्त मंडल,सुजय हलधर,सरिता चौधरी,कल्पना दास,सुमित्रा रे,गीता विश्वास,शिवानी,एनिमा,माधवी राय,माया व्यापरी,पिंकी हलधर,आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने लिया जायजा। सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क अजय भट्ट के पक्ष मे मांगे वोट,विधायक बोले भाजपा की जीत निश्चित