ऑपरेशन मुक्ति”- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें / Support to educate a child.
भिक्षावृत्ति को रोकने व बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु लोगों को किया जागरुक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी /नोडल अधिकारी आपरेशन के पर्यवेक्षण में व प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक- 30,03.2024 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिहनगर ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम न कराये जाने व छोटे बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया। टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु नगर क्षेत्रान्तर्गत पम्प्लेट चस्पा किये गये तथा आम जनमानस को जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट भी वितरित किये गये। और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भदईपुरा रूद्रपुर में जाकर स्कूल के बच्चों के बीच मे मानव तस्करी , बाल विवाह, बाल मजदूरी, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार , मोबाइल फोन से होने वाले साइबर अपराध, और देश को खोखला करने वाली बीमारी नशे जैसे शराब अफीम गांजा स्मैक ,इन सब बुरी आदतों से दूर रहें के बारे में बताया गया और साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 / महिला हेल्पलाइन नंबर 1090/साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930आदि के बारे में जानकारी दी गई और आपके आस-पास कोई बच्चा भीख मांगते हुए या कहीं काम करते दिखाई दे तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर 11 2 में सूचित करने को कहा गया
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान *भिक्षा नहीं, शिक्षा दें/support to educate a child,