वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 02 वारंटी गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 02 वारंटी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन क्रैकडाउन तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत   पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर    के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी    पंतनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर   के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल  द्वारा आज दिनांक- 30/ 03/ 2024 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 1- केस संख्या 6244/19 U/S – 138 NI ACT में  वारंटी दीप चंद्रा पुत्र अमित चंद्रा निवासी सिटीज़न एक्सपोर्ट सिडकुल पंतनगर 2- मु॰अ॰सं  03/2021 धारा- 60 Ex act में रंजीत पुत्र सुरेश निवासी छतरपुर पंतनगर को गिरफ़्तार किया गया ,जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी सिडकुल
2-कांस्टेबल 1145 नितिन कुमार
3-कांस्टेबल 662 पंकज पोखरियाल

More From Author

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिहनगर “ऑपरेशन मुक्ति”- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें  भिक्षावृत्ति को रोकने व बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु लोगों को किया जागरुक।

भाजपा जो कहती है वो पूरा करती हैः भट्ट किच्छा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी ने किया धुंआधार जनसंपर्क