ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही। सितारगंज पुलिस द्वारा 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।

सितारगंज पुलिस द्वारा 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर   द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार व आगामी चुनाव के दृष्टिगत बार्डर चैकिंग के अन्तर्गत श  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर    द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत    पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात,    पुलिस अधीक्षक नगर एवं   क्षेत्राधिकारी सितारगंज   के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज  के नेतृत्व में दिनांक 06.02.2024 को उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने बार्डर चैकिंग अमरिया- सितारगंज बार्डर ( सरकडा ) पर अभियुक्तगण 1-वारिस पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी- बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0सि0न0 उम्र-20 वर्ष, 2- मो0 सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल नि0 बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0 सि0न0 उम्र-23 वर्ष को मो0 सा0 UK06BF5829 स्प्लेण्डर में परिवहन करते अभियुक्त वारिस के कब्जे से 520 ग्राम अफीम तथा अभियुक्त मो0सोएब के कब्जे स 452 ग्राम अफीम नाजायज बरामद की गयी है । जिस सम्बन्ध में कोतवाली सितारगंज में FIR NO-66/2024 धारा -8/18/60 NDPS ACT बनाम वारिस आदि पंजीकृत किया । अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- वारिस पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी- बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0सि0न0 उम्र-20 वर्ष ,
2-मो0 सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल नि0 बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0 सि0न0 उम्र-23 वर्ष

बरामदगी
1- 972 ग्राम अवैध अफीम ।
2- अवैध अफीम में परिवहन मो0सा0 मो0 सा0 UK06BF5829 स्प्लेण्डर ।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। रुद्रपुर पुलिस ने गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने पर टीम को मिली सफलता।

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के साथ निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली। एसपी क्राइम / ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।