रुद्रपुर पुलिस की गिरफ्त में लाखो रुपए की स्मैक के साथ दो युवक एक फरार, दो रामपुर और एक रुद्रपुर का है रहना वाला 

Spread the love

75 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त रुद्रपुर पुलिस की गिरफ्त में

 

एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ए डी टी एफ उधम सिंह नगर/ थाना रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम का रुद्रपुर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध ऑपरेशन जारी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में एडीटीएफ / थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा आज 28/04/2022 नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों के कब्जे से करीब 75 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त मो0 सा0 के साथ गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 264/2022 धारा 8/21/60 ndps में मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्तों से बरामद 75 ग्राम इसमें की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। प्रभारी एडीटीएफ कमाल हसन द्वारा बताया गया कि नशे के कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

नाम/ पता अभियुक्त:~ 1- महेंद्र राजपूत उर्फ नन्हे पुत्र बाबूराम उम्र 26 वर्ष. निवासी वार्ड नंबर 7 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप

2- अलीम पुत्र अजीज अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी कायस्थला थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी

 

फरार अभियुक्त :~

3- शाहरुख निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी।

 

More From Author

गजब : उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी से की 33.61 करोड की कमाई

यूनो मिण्डा ग्रुप ने बढ़ाए हाथ,किया नवीनीकरण स्कूल का शुभारंभ,सुमन मिण्डा सहित पूर्व शिक्षा मंत्री, व पूर्व सांसद रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *