उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध नकली दवाई फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी   के आदेशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

Spread the love

उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध नकली दवाई फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी   के आदेशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत विगत कुछ समय से प्राप्त हो रही सूचना कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत अवैध एंव स्पूयिस औषधिया जो काशीपुर से उत्तराखण्ड राज्य तथा अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही है कि शिकायत पर   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश के कम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के कम में चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उ०नि० श्री विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उ०नि० श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया ।

पुलिस कार्यवाही पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 29.01.2024 को काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एंव अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कटटे तथा दो नफर अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफतार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी । वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 41/2024 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी 18(1), 18 (IV) 18सी/27बी (II) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- अरुण कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष ।
2- रविकान्त पुत्र श्री ओमपाल निवासी1 गली नम्बर 10 शिवपूरम कालोनी थाना गंगनहर रूढकी जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त रविकान्त-

1- एफआईआर नम्बर 416/2018 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी, 18 (1), 18 (IV) 18सी/27बी (11) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940
2- एफआईआर नम्बर 41/2024 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी 18(1), 18 (IV), 18सी/27बी (11) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940
1
बरामदगी का विवरण-

1- एक कार केद्रा रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881
2- Augmentim 625 Duo( Amoxycillim एंड Potassiun Calvulamate Tablet 140 Boxx
3- Telma Am Tablet के प्रिंटेड कार्टन 430
4- Telma H Tablet के प्रिंटेड कार्टन 220
5- एरेस्टो कम्पनी के हॉल मार्क विभिन्न रिटीरियों व पैकिंग में प्रयुक्त स्ट्रिप मशीन
6- Augmentin के एक प्लास्टिक के कटटा में 7,000 हजार टैबलेट
7- दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम 7,000 हजार टैबलेट

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

अपनी जान जोेखिम में डालकर 25 जिन्दगियों को बचाने वाले जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात आरक्षी चालक, श्री नरेश जोशी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाने पर समस्त पुलिस परिवार की ओर से बधाई।

भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में घुसे संदिग्ध व ब्लैकमेलर पर कार्रवाई की मांग