उधम सिंह नगर पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार जारी किच्छा क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी,505 ग्राम अफीम,57.95 ग्राम स्मैक व एक अदद देसी रिवॉल्वर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।

Spread the love

उधम सिंह नगर पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार जारी

किच्छा क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी,505 ग्राम अफीम,57.95 ग्राम स्मैक व एक अदद देसी रिवॉल्वर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर  द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के बार्डरो पर संदिग्ध व्यक्तियो,वाहनो की चैकिग कर अवैध शस्त्रों,ड्रग्स एंव मादक पदार्थों की बरामदगी कर अवैध कारोवार में संलिप्त लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध    पुलिस अधीक्षक नगर   के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट
पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था,गठित पुलिस टीम द्वाराआज दिनांक 29/1/2024 को चौकी दरऊ के पासआने जाने वाले वाहनो की चैकिग की जा रही थी, दौराने वाहन चैकिग वाहन संख्या UP25CF2028 ओमनी कार को चैक किया तो उक्त कार में

01.रजनीश कुमार गंगवार पुत्र जागन लाल निवासी ग्राम पिपरा सराय थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0

2.अजीत सिह पुत्र श्रीपाल सिह निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0

3.कुलदीप सक्सेना पुत्र कैलाश चन्द सक्सेना निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0 , बैठे थे संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिग की गई तो अभियुक्त रजनीश कुमार गंगवार पुत्र जागन लाल निवासी ग्राम पिपरा सराय थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 505 ग्राम अवैध अफीम एक अदद रिवाल्वर दो अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू तथा 3300 रूपये की नकदी व एक अदद मोबाईल फ़ोन बरामद हुआ पकडे गये दूसरे व्यक्ति अजीत सिह पुत्र श्रीपाल सिह निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ़ जिला बरेली उ0प्र0 कब्जे से 32.60 ग्राम अवैध स्मेक तथा नकदी 2700 रूपया व एक अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ, पकडे गये तीसरे ब्यक्ति कुलदीप सक्सेना पुत्र कैलाश चन्द सक्सेना निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 25.35 ग्राम अवैध स्मेक तथा नकदी 2200 रूपया व एक अदद मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना किच्छा पर मुकदमा Fir No 33/2024 धारा 8/18/21/60 Ndps Act व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रजनीश कुमार आदि पंजीकृत किया गया, अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त गण

01.रजनीश कुमार गंगवार पुत्र जागन लाल निवासी ग्राम पिपरा सराय थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0

02.अजीत सिह पुत्र श्रीपाल सिह निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ़ जिला बरेली उ0प्र0

03.कुलदीप सक्सेना पुत्र कैलाश चन्द सक्सेना निवासी ग्राम बल्ली थाना शीषगढ जिला बरेली उ0प्र0

बरामदगी

01. 505 ग्राम अफीम
02. 57.95 ग्राम स्मैक
3.एक अदद रिवॉल्वर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
04. एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजु
05.वाहन मारूति ओमनी कार रजिस्ट्रेशन नंबर Up 25.CF2028
05.नकदी रू 8200
06.तीन अदद मोबाईल फोन

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

बाजपुर।गांव गांव पहुंचा विकास मोदी का है एक ही सपना विकसित बने हर गांव अपना के संकल्प के साथ भाजपा जिला काशीपुर के पदाधिकारियों ने गांव चलो अभियान

रुद्रपुर से गए राम भक्तों के जत्थे ने आज जय सियाराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और अपने जीवन को धन्य किया