रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेगा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेग

। भाजपा नेता और समाजसेवी रामभक्त भारत भूषण चुघ ने बीती शाम और आज प्रातः भदईपुरा ,रेशमबाड़ी और सुभाष कॉलोनी में घर-घर जाकर पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरित किए और लोगों से आवाहन किया कि वह 22 जनवरी को अपने घरों और प्रतिष्ठानों को दीयों से प्रज्जवलित करें और अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के सहभागी बनकर अपने घरों में दिवाली बनाएं और प्रभु राम के नाम का स्मरण करें। पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरण अभियान से पूर्व श्री चुघ ने सभी वार्डों के मंदिरों में जाकर नमन किया और एक के बाद एक लोगों के घरों घरों में जाकर पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरित किए। इस दौरान सभी राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पर्व है जिसे हर कोई देशवासी अपने दिल में सदैव संजोकर रखेगा, क्योंकि सदियों के लंबे इंतजार के बाद आज वह पल आया है कि जब प्रभु राम अपने घर में विराजमान होंगे, जिसका देश और दुनिया को लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में विभिन्न पूजा हवन और यज्ञ प्रारंभ हो चुके हैं। देश भर के संतों का जमावड़ा वहां लग चुका है और विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ प्रारंभ हो गया है ।उन्होंने कहा कि गर्भ ग्रह में प्रभु राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई है और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम साधु संत उपस्थित रहेंगे ।उन्होंने कहा की अयोध्या धाम में इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है और विभिन्न राज्यों से तमाम लोग अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं ।ऐसी अटूट श्रद्धा और आस्था बहुत कम देखने को मिलती है कि जब पूरा देश ही राममय हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम सभी के आराध्य हैं और यह हर्ष का समय है कि जब पूरा देश एकजुट होकर प्रभु राम के नाम का जाप कर रहा है ।हर कोई अयोध्या धाम में जाने को लेकर उत्साहित है लेकिन सभी लोगों का वहां जाना संभव नहीं है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी को अपने घरों में दीयों की रोशनी करें और घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर प्रभु राम का गुणगान करें यही प्रभु राम के प्रति सच्ची श्रद्धा और पूजा होगी। इस दौरान प्रत्येक वार्ड में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए और संकल्प लिया कि वह 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएंगे और प्रभु राम नाम का जप करेंगे ।इस दौरान राम भक्त चुघ ने तमाम बुजुर्गों महिलाओं से आशीर्वाद लिया और युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर-घर पहुंचे। जहां कई लोगों ने उन्हें राम नाम का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह शहर की तमाम बस्तियों में घर-घर पहुंचे और पूजा सामग्री तथा कैलेंडर वितरित किए। जिस प्रकार से लोगों ने इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी जाहिर की है उससे लगता है कि प्रत्येक दिल के भीतर प्रभु राम वास कर रहे हैं और सभी इस वैभवशाली और ऐतिहासिक पल के सहभागी बनना चाहते हैं।राम भक्त चुघ ने सभी लोगों से अपील की 22 जनवरी को घर-घर में दिया जलाएं और अपने घरों की छतों पर भगवा ध्वज स्थापित करे।इस दौरान आदर्श भदईपुरा , सुभाष कालोनी,रेशमबाडी के रामभक्तो में गजब का उत्साह देखने को नजर आया और लोगों ने जय श्री राम का ‌जयकारा लगाया ।इस मौके पर भाजपा नेता महेंद्र शर्मा भाजपा ललित बिष्ट सतनाम सिंह पप्पू गोविंद साहनी पार्षद जितेंद्र यादव अशोक यादव राजेश यादव रचित सिंह तेजपाल धर्मेंद्र यादव शंकर सिंह शंकर यादव शंकर यादव सुमित राजवीर यादव रोहन आशीष पुष्पेंद्र यादव अंजलि नेगी हिम्मत राम कोहली दर्शन कोहली शिवकुमार सिंबू राज कोली हृदय प्रकाश यादव

समेत तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

जॉब्स को केवल डिग्री या मार्क्स महत्वपूर्ण नहींः कॉर्पोरेट एक्सपर्ट तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस में एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने स्टुडेंट्स को साझा किए तमाम टिप्स एवीपीएन की टैलेंट एक्विज़िशन लीडर सुश्री दीप्ति वर्मा ने कॉर्पाेरेट भर्ती प्रक्रिया की वास्तविकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, चयन केवल अंकों या डिग्री पर आधारित नहीं होता, बल्कि अभ्यर्थी के व्यावहारिक कौशल, सोचने की क्षमता, संवाद शैली और संगठनात्मक संस्कृति के साथ सामंजस्य पर भी निर्भर करता है। एचआर प्रोफेशनल्स उम्मीदवार को केवल डिग्री होल्डर के रूप में नहीं, बल्कि एक सम्भावनाशील पेशेवर के रूप में देखते हैं। उन्होंने स्टुडेंट्स से कहा, प्रारंभिक स्क्रीनिंग से लेकर अंतिम चयन तक, रिज़्यूमे प्रस्तुति, इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज, और प्रश्नों के प्रति दृष्टिकोण का विशेष महत्व होता है। सुश्री दीप्ति वर्मा ने छात्रों को सलाह दी कि वे कॉलेज जीवन के दौरान ही इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, स्वयंसेवी कार्य, टीमवर्क और लीडरशिप अवसरों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये अनुभव साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के कॉर्पाेरेट जगत में एडैप्टेबिलिटी, डिजिटल अवेयरनेस और निरंतर सीखने की इच्छा सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। अंत में सुश्री दीप्ति वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि करियर एक दौड़ नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक यात्रा है, जिसमें सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक्सपर्ट सेशन में सीसीएसआईटी, टिमिट, लॉ, एग्रीकल्चर, फार्मेसी आदि कॉलेजों के छात्रों की मौजूदगी में सवाल-जबाव का दौर भी चला। सुश्री वर्मा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से करियर टॉक्स- पाथवेज़ टु सक्सेस पर आयोजित विशेषज्ञ सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थीं। विशेषज्ञ सत्र का विषय कॉर्पोरेट रेडिनेस और शीर्षक हाउ एचआर एक्चुली हायर्सः द सिक्रेट सेलेक्शन टिप्स रहा। इससे पूर्व मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति वर्मा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एक्सपर्ट सेशन का शुभारम्भ किया। डीन प्रो. द्विवेदी ने स्टुडेंट्स से कहा, जॉब्स के लिए वर्तमान समय में केवल तकनीकी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। स्टुडेंट्स को संचार कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण, कार्यस्थल पर अनुकूलन क्षमता तथा नैतिक मूल्यों की समझ विद्यार्थियों को कॉर्पाेरेट जगत में सफल बनाती है। सीटीएलडी केे प्रो. पंकज कुमार सिंह बोले, कैरियर टॉक्स श्रृंखला का मकसद कक्षा में अर्जित ज्ञान और उद्योग की व्यावहारिक अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने सीटीएलडी की ओर से भविष्य में भी ऐसे उद्योग-संवाद आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. जैस्मिन स्टीफन ने संयोजक, जबकि श्री प्रदीप पंवार ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। संचालन सुश्री अन्वेषा सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती मणि सारस्वत आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अंत में डॉ. दिलीप दत्त वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में 30 जानबरी को शहीद दिवस के अवसर पे सेवानिवृत पैरामिलिट्री फ़ोर्स को उनको समस्या सुनने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  शातिर लुटेरा इस्लाम अवैध तमंचा मय लूट के माल सहित गिरफ्तार। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश।

रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेगा

डीडी चौक पर प्रभु श्रीराम पर आधारित उत्तराखंड के सबसे बड़े लेजर शो का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ, राममय हुआ डीडी चौक