रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेगा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेग

। भाजपा नेता और समाजसेवी रामभक्त भारत भूषण चुघ ने बीती शाम और आज प्रातः भदईपुरा ,रेशमबाड़ी और सुभाष कॉलोनी में घर-घर जाकर पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरित किए और लोगों से आवाहन किया कि वह 22 जनवरी को अपने घरों और प्रतिष्ठानों को दीयों से प्रज्जवलित करें और अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के सहभागी बनकर अपने घरों में दिवाली बनाएं और प्रभु राम के नाम का स्मरण करें। पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरण अभियान से पूर्व श्री चुघ ने सभी वार्डों के मंदिरों में जाकर नमन किया और एक के बाद एक लोगों के घरों घरों में जाकर पूजा सामग्री और कैलेंडर वितरित किए। इस दौरान सभी राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पर्व है जिसे हर कोई देशवासी अपने दिल में सदैव संजोकर रखेगा, क्योंकि सदियों के लंबे इंतजार के बाद आज वह पल आया है कि जब प्रभु राम अपने घर में विराजमान होंगे, जिसका देश और दुनिया को लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में विभिन्न पूजा हवन और यज्ञ प्रारंभ हो चुके हैं। देश भर के संतों का जमावड़ा वहां लग चुका है और विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ प्रारंभ हो गया है ।उन्होंने कहा कि गर्भ ग्रह में प्रभु राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई है और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम साधु संत उपस्थित रहेंगे ।उन्होंने कहा की अयोध्या धाम में इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है और विभिन्न राज्यों से तमाम लोग अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं ।ऐसी अटूट श्रद्धा और आस्था बहुत कम देखने को मिलती है कि जब पूरा देश ही राममय हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम सभी के आराध्य हैं और यह हर्ष का समय है कि जब पूरा देश एकजुट होकर प्रभु राम के नाम का जाप कर रहा है ।हर कोई अयोध्या धाम में जाने को लेकर उत्साहित है लेकिन सभी लोगों का वहां जाना संभव नहीं है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी को अपने घरों में दीयों की रोशनी करें और घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर प्रभु राम का गुणगान करें यही प्रभु राम के प्रति सच्ची श्रद्धा और पूजा होगी। इस दौरान प्रत्येक वार्ड में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए और संकल्प लिया कि वह 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाएंगे और प्रभु राम नाम का जप करेंगे ।इस दौरान राम भक्त चुघ ने तमाम बुजुर्गों महिलाओं से आशीर्वाद लिया और युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर-घर पहुंचे। जहां कई लोगों ने उन्हें राम नाम का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह शहर की तमाम बस्तियों में घर-घर पहुंचे और पूजा सामग्री तथा कैलेंडर वितरित किए। जिस प्रकार से लोगों ने इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी जाहिर की है उससे लगता है कि प्रत्येक दिल के भीतर प्रभु राम वास कर रहे हैं और सभी इस वैभवशाली और ऐतिहासिक पल के सहभागी बनना चाहते हैं।राम भक्त चुघ ने सभी लोगों से अपील की 22 जनवरी को घर-घर में दिया जलाएं और अपने घरों की छतों पर भगवा ध्वज स्थापित करे।इस दौरान आदर्श भदईपुरा , सुभाष कालोनी,रेशमबाडी के रामभक्तो में गजब का उत्साह देखने को नजर आया और लोगों ने जय श्री राम का ‌जयकारा लगाया ।इस मौके पर भाजपा नेता महेंद्र शर्मा भाजपा ललित बिष्ट सतनाम सिंह पप्पू गोविंद साहनी पार्षद जितेंद्र यादव अशोक यादव राजेश यादव रचित सिंह तेजपाल धर्मेंद्र यादव शंकर सिंह शंकर यादव शंकर यादव सुमित राजवीर यादव रोहन आशीष पुष्पेंद्र यादव अंजलि नेगी हिम्मत राम कोहली दर्शन कोहली शिवकुमार सिंबू राज कोली हृदय प्रकाश यादव

समेत तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

घने कोहरे के चलते सुल्तानपुर पट्टी स्थित नैय्या पुल के समीप पेड़ में जा घुसा डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वाल वाल बचा डम्पर चालक ।

रुद्रपुर – प्रभु राम पूरे विश्व के महानायक हैं और ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा तो पूरी दुनिया इस महानायक के सम्मुख प्रणाम कर देश और दुनिया की सुख समृद्धि की कामना करेगा