रिपोर्टर नीरज साहनी
घने कोहरे के चलते सुल्तानपुर पट्टी स्थित नैय्या पुल के समीप पेड़ में जा घुसा डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वाल वाल बचा डम्पर चालक
बाजपुर= खराब मौसम के चलते सड़क दुर्घटनाओ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा हैं। रविवार की सुबह सुल्तानपुर पट्टी स्थित नैय्या पुल के समीप एक डंपर यू के 06 सीबी 9031 काशीपुर से बाजपुर की तरफ जा रहा था। घने कोहरे के चलते अचानक अनियंतरण होकर डंपर रोड़ से उतर गया और पेड़ में जा घुसा। आस पास के लोगों ने डम्पर चालक को बमुश्किल बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।