रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियानऑप्रेशन प्रहार के तहत अवैध कच्ची शरा
की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में किच्छा पुलिस द्वारा दिनांक 13/01/2024 की शाम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंगाली कॉलोनी में नालन्दा स्कूक को जाने वाली सड़क के पास से अभियुक्त कृष्णा पुत्र नारायण राय निवासी वार्ड नम्बर दो आजादनगर उम्र 29 वर्ष थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से एक सफेद रंग के जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद किया गया, जिस पर थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 21/2024 धारा 60( 1) आबकारीअधिनियम काअभियोग पंजीकृत किया गया व अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं !
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस