पुलिस लाइन रुद्रपुर में विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण कर फायर पुलिस(फायरमैन) का हिस्सा बने 99 रिक्रूट आरक्षी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

पुलिस लाइन रुद्रपुर में विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण कर फायर पुलिस(फायरमैन) का हिस्सा बने 99 रिक्रूट आरक्ष

आज दिनांक 08.01.2024 को पुलिस लाइन रुद्रपुर में फायर पुलिस के प्रशिक्षणरत नवनियुक्त आरक्षियों के विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत “दीक्षांत समारोह” का आयोजन किया गया।
दीक्षांत समारोह में फायर पुलिस के 99 नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा जिसमें 99 पुरुष फायरमैन/आरक्षी सम्मिलित रहे जो 06 माह प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज पुलिस लाइन रुद्रपुर के परेड ग्राउंड में रंगारंग मार्च पास्ट कर व सलामी देकर देश सेवा व कर्तव्य निष्ठा  की शपथ ली गयी।।

समारोह में मुख्य अतिथि    पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत , द्वारा सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात   द्वारा परेड समारोह को संबोधित करते हुवे सभी को  कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण समर्पणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबध में बताया गया तथा अंतःकक्ष व बाह्य कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत  किया गया।।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी  द्वारा   पुलिस उपमहानिरक्षक कुमाऊं परीक्षेत्र  को अतिथेय स्वीकार करने व समारोह में उपस्थिति हेतु उन्हें आभार ज्ञापित किया गया।।

समारोह में श्री चंद्रशेखर आर घोड़के पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक,श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी पुलिस उपाधीक्षक बाजपुर/पुलिस लाइन,श्री ईशान कटारिया,मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधम सिंह नगर,पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती अनुषा बडोला,पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधार मठपाल व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/ट्रेनिंग वेद प्रकाश भट्ट एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

रुद्रपुर कोतवाल बने धीरेंद्र कुमार,पुलिस लाइन पहुंचे विक्रम राठौर कई चौकी इंचार्ज भी बदले लिस्ट देखे

दीदी-भुली की बदौलत उत्तराखंड प्रगति की और अग्रसर:धामी सीएम धामी ने कहा पीएम उत्तराखंड से करते है लगाव रुद्रपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आयोजित दीदी भुली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीदी-भुलियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने हेतु सरकार कृतसंकल्प है