विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरित किये

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरित किय

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर आज जनसमस्याओं को सुना और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने जरूरतमंदों को चैक वितरित किये थे , वही आज 40 लोगो को चैक वितरित किये जिसमे बीमारी के इलाज , कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता चैक सोपे , तो चैक पाने वालों में राजा कालोनी, रम्पुरा, आजाद नगर, आदर्श कॉलोनी, प्रीत बिहार, बिंदुखेड़ा व अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल रहे, विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका प्रयास है कि हर जरूरत मंद जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हो जिससे उस गरीब परिवार को मदद हो सके, इसके चलते समय समय पर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोग इससे लाभान्वित होते रहते हैं, इस दौरान भाजपा नेता सुनील ठुकराल, मनोज मदान, विजय डे, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, जुल्फिकार अली, डम्मी चोपड़ा, रवि दिवाकर, दुल्लान मालिक व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सुरक्षा इंचार्ज श्री फूलचंद पटेल जी से मुलाकात करते भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ब कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव

वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही जारी। दिनेशपुर पुलिस ने 18 किलो प्रतिबन्धित कछुए के मांस सहित 01 वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार।