पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जिंदगी जिंदाबाद NGO को किया गया सम्मानित

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जिंदगी जिंदाबाद NGO को किया गया सम्मानि

एसएसपी उधमसिंहनगर   जिंदगी जिंदाबाद NGO को पुलिस के सहयोग करने , यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने तथा लोगो को मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन तथा मेडिशन बैंक चलाकर मात्र पांच रुपए में दवाई उपलब्ध कराना मानवीय कार्य किए जाते है।
जिसके परिपेक्ष में आज एसएसपी  जिंदगी जिंदाबाद NGO को सम्मानित किया गया।

जिंदगी जिंदाबाद NGO द्वारा वर्ष 2022 में डीडी चोक रुद्रपुर तथा सितारगंज में एक–एक फूड वैन चलाया गया जिसका उद्घाटन   पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महदाय द्वारा किया गया था ।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

जनपद उधम सिंह नगर में ट्रांजिट कैंप पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई,72 इंजेक्शन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

देहरादून सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुलाकात की