रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
–जित्सु प्रशिक्षण शिविर हुआ अयोजित।
“ एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास और आत्मनियंत्रण होना बहुत आवश्यक है। ” मुख्य अतिथि – श्रीमती दीपा कांडपाल, ग्राम प्रधान, जवाहर नगर।
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। जिला जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वावधान एवं दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी, पंतनगर के सौजन्य से सोमवार को जवाहर नगर में एक दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। ट्रैनिंग कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान, जवाहर नगर श्रीमती दीपा कांडपाल, जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव सिहान ऋषि पाल भारती, मां दुर्गा मार्शल आर्ट्स अकैडमी की निर्देशक व मुख्य प्रशिक्षिका सेंसई हिमा भट्ट ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल ने कहा कि “ एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अभ्यास और आत्मनियंत्रण होना बहुत आवश्यक है। ” और उन्होंने आगे कहा की आत्मरक्षा में निपुण होने से आत्मविश्वास बढ़ता है। किसी प्रकार की अचानक परेशानी आने पर आत्मरक्षा में निपुण बेटियां मानसिक तौर पर पूरी मजबूती से अपराधी को पस्त कर परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव सिहान ऋषि पाल भारती ने कहा कि जु–जित्सू मार्शल आर्ट आत्मसुरक्षा की दृष्टि से विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय मार्शल आर्ट में से एक है। जिसके कारण इसकी लोकप्रिय खिलाड़ियों के बीच भूत तेजी से बढ़ रही है। जु-जित्सू एक अति प्राचीन जापानी मार्शल आर्ट्स खेल है जो जूडो, व कराटे जैसे लोकप्रिय खेलों की भी जननी है, यह खेल ओलिंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया [ओ.सी.ए.], भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( साईं) से पूर्ण मान्यता प्राप्त है, एवं भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा संबद्ध है। और आगे महासचिव भारती ने बताया कि जु–जित्सू खेल को वर्ष 2018 इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स, वर्ष 2022 के हांगझाऊं, चीन में हुए 19वें एशियन गेम्स, एवं 2026 आइची-नागोया, जापान में अयोजित होने वाले एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। आज यह खेल विश्व स्तर पर होने वाले लगभग सभी बड़े आयोजनों वर्ल्ड कॉम्बेट गेम्स, वर्ल्ड पुलिस गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपनी जगह बना चुका है। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड द्वारा एफिलिएटेड जिला जु-जित्सू संघ द्वारा वर्ष 2018 से जिले में जु-जित्सू खेल के विकास व प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है, तथा जु-जित्सु खेल ने पिछले वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक जिले व प्रदेश को दिए हैं।
जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षिका सेंसई हिमा भट्ट ने बताया कि आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु–जित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु एक दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों से लगभग 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती एवं 19वें एशियाई खेल, चीन में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एशियन जु–जित्सू खिलाड़ी कमल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को ने–वाजा इवेंट, जु–जित्सू फाइटिंग इवेंट की तकनीकों जैसे सबमिशन तकनीकें ज्वाइंट लॉक्स, चोक हॉल्ड्स, स्ट्राइक्स, थ्रोइंग, टेकडाउन, किक, पंच सहित अन्य महत्वपूर्ण तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया। शिविर के समापन अवसर पर दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी, पंतनगर के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों द्वारा विगत दिनों आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमन में लोगों द्वारा पदक पहनकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड के महासचिव रेंशी विनय जोशी, जिला जु-जित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, किशोर सिंह, कैनेथ लाल, देवेंद्र रावत, नव्या पांडेय, वसीम खान, अभिषेक राजपूत, यतेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, मुकेश सैनी, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, श्रीमति साधना बटसर, रघु रावत, तनुज पाठक, गंगा सागर पंत, केदार दत्त, नंदन भट्ट, कमलेश, मोहम्मद याकूब, अरुण थापा, शंकर बसेरा, राजीव राना, गंगा मेहरा सहित अन्य अभिभावको मैं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।