जमरानी बांध परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊँवासियो को दीपावली विशेष सौगात – केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट
भाजपा कार्यालय पर कार्यकताओ ने किया जोरदार स्वागत सांसद भट्ट नजर आये गदगद
रुद्रपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय पर कुमाऊँ के बहुचर्चित जिसको कवायद कई दशकों से अनेको सांसद से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों ने की लेकिन अमलीजामा पहनाने के लिये प्रयास किये , हम बात कर रहे हैं जमरानी बांध परियोजना जिसको लेकर कई आंदोलन कई संघर्ष समितियो द्वारा संघर्ष किये गये। तो वही 2019 में नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनने के बाद से अजय भट्ट इस जमरानी बांध के विषय को लेकर पहले दिन से सक्रिय रहे और उनकी सबसे महत्वकांक्षी प्राथमिकता से एक रहा है उन्होंने इसको लेकर संसद में उठाया और इसको लेकर सम्बंधित मंत्रालय हो या फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस बहुत ही महत्वकांक्षी योजना
पूरी प्राथमिकता से रखा जिसके परिणाम स्वरूप हाल ही में केंद्र की कैबिनेट ने इस जमरानी बांध की योजना को वित्तीय स्वकृति प्रदान कर दी है इसके चलते आज भाजपा जिला कार्यालय पर केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री ओर लोकसभा सांसद अजय के इस विशेष प्रयास के लिये उनका अभिनंदन कार्यक्रम का अयोजन हुआ तो वही कार्यालय पहुचने पर गर्मजोशी से मंत्री अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया। वही स्वागत कार्यक्रम देख अजय भट्ट गदगद नजर आये। वही स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने किया ,
वही स्थानीय विधायक शिव अरोरा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि निश्चित रूप से जमरानी बांध यह कुमाऊँ के विशेष सौगात है इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर हमारे सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के विशेष प्रयास से वित्तीय स्वीकृति मिल पाई है।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध एक बहुत बड़ी तपस्या के परिणाम है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हम कुमाऊँ वासियो को दीपावली की विशेष सौगात दी है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कंधे से कंधा मिलाकर इस योजना की हर बाधा को दूर करने में सदैव साथ रहे हैं , अजय भट्ट ने बताया उनकी इस पहल में अनेको रुकवाटे रही लेकिन वह इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किये जिसके परिणाम स्वरूप मोदी केबिनेट इस जमरानी बांध को मंजरी दे दी जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बहुत आभार है, उन्होंने कहा इस योजना का लाभ विशेष रूप से नैनीताल उधम सिंह नगर के किसानों व इसके साथ ही इस परियोजना से बिजली उत्पादन और रोजगार की संभावना पैदा होगी, यह हम सभी के गर्व की बात है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हम सभी के ऊपर विशेष कृपा रही है जिससे हमारे यहाँ किच्छा में aiims सैटलाइट, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण, हो या रुद्रापुर बाईपास रिंगरोड, इसके साथ हम सुशीला तिवारी हल्द्वानी में कैथ लेब की स्थापना करवाने जा रहे हैं , उन्होंने कहा इस नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा में अनेको कार्यो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से धरातल पर नजर आने वाले हैं,
केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध परियोजना में मुझसे पहले अनेको सांसदों ने इसके लिये प्रयास किये लेकिन यह गर्व का विषय है मेरे कार्यकाल में इस बहुत ही जनउपयोगी परियोजना का कार्य अस्तित्व में आने वाले हैं इस जमरानी बांध परियोजना में 90% खर्च केंद्र सरकार उठाने वाली है तो 10 % खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, यह बांध काठगोदाम क्षेत्र के दस किलोमीटर क्षेत्र में बनने वाला है जिसके लिये इसमे केंद्रीय परियोजना में शामिल कर 1730.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है वही इसमे 2500 करोड़ से ऊपर की लागत इसमे आने वाली है इसका टेंडर जल्द होने वाला है और जनवरी में इसकी आधारशिला रखी जानी है, उन्होंने कहा यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने रुद्रपुर नैनीताल लोकसभा की जनता का अभिवादन किया जिनके दम पर जीत के ओर आपकी आवाज बनकर संसद में आपकी सेवा कर रहा उसके लिये धन्यवाद ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर रामपाल, उत्तम दत्ता, डी एन मिश्रा, सुरेश कोली, के के दास, राकेश सिंह, धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता, धीरेंद्र मिश्रा, हेमन्त नरूला, हरीश भट्ट, योगेश वर्मा, विपिन जल्होत्रा,शाह खान, सुशील यादव, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, स्वाति शर्मा, माही सकलानी, ममता त्रिपाठी, चन्द्रकला, सुनील सागर, मयंक कक्कड़, सुरेश शर्मा, निमित शर्मा, शिव कुमार, सुनील यादव , जगदीश विश्वास, विकास सागर, मदन दिवाकर, विक्की वाल्मीकि, जगसोरण, राजेश तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।