विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर जामरानी बांध को केंद्रीय परियोजना घोषित कर वित्तीय स्वकृति प्रदान करने पर भाजपाइयों किया मिष्ठान वितरण, दीपावली पर प्रधानमंत्री मोदी की कुमाऊँ के लिये विशेष सौगात

Spread the love

विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर जामरानी बांध को केंद्रीय परियोजना घोषित कर वित्तीय स्वकृति प्रदान करने पर भाजपाइयों किया मिष्ठान वितरण, दीपावली पर प्रधानमंत्री मोदी की कुमाऊँ के लिये विशेष सौगात

 

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा के कैम्प कार्यालय पर जामरानी बांध को केंद्रीय परियोजना घोषित कर उसमें 1730 करोड़ की केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय स्वकृति प्रदान करने पर उसके निर्माण का रास्ता साफ होने के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण अपनी खुशी का इजहार किया। निश्चित रूप से कुमाऊँ वासियो के लिये इस जामरानी परियोजना के निर्माण से बहुत बड़ा लाभ होगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैनीताल उधम सिंह नगर के लोगो के लिये दीपावली की विशेष सौगात है, इससे लाखो की आबादी को जल की समस्या व सिचाई के लिये किसानों को बहुत लाभ होगा साथ ही इस परियोजना से विद्युत उत्पादन का कार्य होगा जो मील का पत्थर साबित होगा , कार्यकताओ ने मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र का आभार जताया, इस परियोजना से बर्षो वर्ष की जल की समस्या का समाधान होगा और इससे पानी की आपूर्ति को पूरा किया जा सकेगा काठगोदाम में 10 किलोमीटर के क्षेत्र में बनेगा बांध, जिससे बिजली पानी के साथ लोगो को रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता राधेश शर्मा, मयंक कक्कड़, राजेश जग्गा, डंप्पी चोपड़ा, सुनील यादव, अनिता बरेठा, कैलाश राठौर, विधान पांडेय, मदन दिवाकर, मुकेश रस्तोगी, राजेन्द्र राठौड़, राजा भरद्वाज, ड़ी के गंगवार, प्रेम वाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, गिरिश राठौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न दिनेशपुर। शारदीय दुर्गा पूजा दर्पण विसर्जन के साथ दशमी पूजा संपन्न हुई।

उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग की चैंपियन बनी एमिनिटी एकेडमी